खबर लहरिया छत्तीसगढ़ कोयला खनन: आदिवासी – किसानों की कीमत पर देश का विकास | Land encroachment | Chhattisgarh mines

कोयला खनन: आदिवासी – किसानों की कीमत पर देश का विकास | Land encroachment | Chhattisgarh mines

छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला कोयले से समृद्ध है, खासकर घरघोड़ा और तमनार, जहां आदानी, जिंदल और अंबुजा जैसी बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं। लेकिन ये कोयला परियोजनाएं आदिवासी और किसानों की ज़मीन और आजीविका की कीमत पर चल रहे हैं। ज़मीन अधिग्रहण में अक्सर अन्याय होता है। कई लोग कम मुआवजा प्राप्त करते हैं और उन्हें अपनी ज़मीन सस्ती कीमत पर बेचने के लिए मजबूर किया जाता है। कई केस ऐसे भी सामने आते है जहां लोगों की ज़मीनो पर कब्ज़ा किया गया है और उन्हें कोई मुआवजा भी नहीं मिला।

ये भी देखें –

छत्तीसगढ़ के कोयला खदान में काम करने वाले एक मज़दूर की कहानी | Chhattisgarh Coal Mines

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke