टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदा ट्वीटर।
विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर खरीद लिया है। सोमवार, 25 अप्रैल को ट्विटर के बिक जाने की खबर ट्विटर द्वारा दी गयी। ट्विटर की खरीद को लेकर यह बात काफी चर्चा में थी कि सबसे ज़्यादा लोगों को प्रभावित करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म का बिक जाना कितना अच्छा या बुरा है।
आपको बता दें, ट्विटर खरीदने की डील 44 अरब डॉलर यानी करीब 3.37 लाख करोड़ रुपये में हुई है। बहुत समय से यह बात चर्चा में थी कि एलन मस्क ट्विटर खरीदने वाले हैं। जिसे लेकर काफ़ी वाद-विवाद भी हुए। इसके बावजूद भी आखिरकार ट्विटर बिक ही गया। वहीं अब ट्विटर के बिक जाने के बाद उसमें कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
ये भी देखें – जहांगीरपुरी अतिक्रमण : मलवे का ढेर
ट्विटर खरीद के बाद एलन मस्क का बयान
मस्क ने कहा, स्वतंत्र भाषण एक कार्यशील लोकतंत्र का आधार है। वहीं ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानव से जुड़े ज़रूरी मुद्दों पर बहस होती है। एलन मस्क ने यह भी कहा कि वह ट्विटर को एक अच्छी जगह बनाना चाहते हैं।
🚀💫♥️ Yesss!!! ♥️💫🚀 pic.twitter.com/0T9HzUHuh6
— Elon Musk (@elonmusk) April 25, 2022
एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए यह भी लिखा कि, ” मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच (अभिव्यक्ति की आज़ादी) का यही मतलब है।”
अमेज़ॉन के संस्थापक जेफ़ बेजोस
अमेज़ॉन के संस्थापक जेफ़ बेजोस ने मंगलवार 26 अप्रैल की सुबह न्यूयॉर्क टाइम्स के एक रिपोर्टर की पोस्ट फ्लैग की। उस पोस्ट में टेस्ला और चीनी सरकार के बीच संबंधो के बीच इशारा किया गया था। जेफ ने पूछा, ” क्या चीनी सरकार ने टाउन स्क्वायर का थोड़ा-सा फायदा उठा लिया?”
Interesting question. Did the Chinese government just gain a bit of leverage over the town square? https://t.co/jTiEnabP6T
— Jeff Bezos (@JeffBezos) April 25, 2022
टाउन स्क्वायर का संबंध एलन मस्क से जोड़ा गया जहां ट्विटर का बिकना निश्चित हो गया था और मास्क ने अपने ट्वीट में अभिव्यक्ति की आज़ादी की बात लिखी थी।
ट्विटर में आ सकता है एडिट बटन
स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने 5 अप्रैल 2022 को ट्विटर पर एक पोल कराया था। जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें एडिट बटन की ज़रुरत है? इसके जवाब में तकरीबन 44 लाख लोगों ने इस पोल पर अपना वोट दिया था। 73.6 फीसदी लोगों का जवाब ‘हाँ’ में आया था वहीं 26.4 फीसदी लोगों का जवाब ‘ना’ में था। अजीब बात यह थी कि मस्क ने (Yes) और नो (No) की स्पेलिंग, yse और on लिखी थी, जो की गलत है।
Do you want an edit button?
— Elon Musk (@elonmusk) April 5, 2022
ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क द्वारा ट्विटर में बदलाव और उसे पहले से भी ज़्यादा बेहतर बनाने की बहुत सी बातें कहीं गयी हैं। यह देखना दिलचस्प रहेगा की वह यह चीज़ें कैसे , कब और कितने समय में कर पाते हैं।
ये भी देखें – वाराणसी: इको-फ्रेंडली पानी का मटका बुझाएगा पक्षियों की प्यास
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें