खबर लहरिया Blog बिहार में संविदा शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा हुई अनिवार्य, शिक्षकों ने दिखाया विरोध

बिहार में संविदा शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा हुई अनिवार्य, शिक्षकों ने दिखाया विरोध

शिक्षकों के विरोध के बाद उप मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम को धरना में शामिल होने वालों पर धारा 141,187 के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

Eligibility test became mandatory for contract teachers in Bihar, teachers protested

                              नीतीश सरकार द्वारा पात्रता परीक्षा अनिवार्य करने को लेकर राज्य के शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं ( साभार – सोशल मीडिया)

बिहार के शिक्षा विभाग ने संविदा शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया है लेकिन इस फैसले सभी शिक्षक खुश नहीं है। इसके विरोध में नियोजित शिक्षकों ने 13 फरवरी को विरोध प्रदर्शन करते हुए विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें – बिहार के सीएम के तौर पर नीतीश कुमार ने ली नौवीं बार शपथ, भाजपा संग बनाई सरकार

विरोध करने वालों पर होगी एफआईआर

न्यूज़18 की रिपोर्ट के अनुसार,शिक्षकों के विरोध के बाद उप मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम को धरना में शामिल होने वालों पर धारा 141,187 के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

संविदा शिक्षक बनने के यह हैं चरण

26 दिसंबर, 2023 को आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान, बिहार सरकार ने फैसला लिया था कि राज्य में संविदा शिक्षकों को राज्य सरकार कर्मचारी बनने के लिए योग्यता परीक्षा पास करनी होगी। 1 से 16 फरवरी के बीच परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जायेंगें और एडमिट कार्ड 16 फरवरी को ज़ारी किए जाएंगे।

हर शिक्षक को 3 मौके मिलेंगें। इसके लिए 4 चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। पहली परीक्षा 26 फरवरी को ली जाएगी। अगर इसे नियोजित शिक्षक पास कर गए तो वे राज्यकर्मी का दर्जा हासिल कर लेंगे। अगर कोई इसमें फेल होता है या कोई इस परीक्षा में नहीं बैठ पाता है तो उनके लिए तीन 3 चरणों में लगातार परीक्षाएं होंगी।

क्या है नियोजित शिक्षक का अर्थ?

नियोजित शिक्षक नगर निकाय के कर्मचारी होते हैं। वे राज्य सरकार के कर्मचारी नहीं कहलाते। ये शिक्षक सरकारी स्कूलों में पढ़ाते हैं। अब क्योंकि ये सीधे राज्य सरकार के अधीन नहीं होते इसीलिए उन्हें ट्रांसफर, प्रमोशन, वेतन बढ़ोतरी, डीए समेत राज्य सरकार की कई सुविधाएं प्राप्त नहीं होती हैं।

क्या है सक्षमता परीक्षा?

बिहार में नियोजित शिक्षक अगर सक्षमता परीक्षा को पास करते हैं तो उन्हें स्थायी शिक्षक का दर्जा मिल जाएगा और वे सहायक शिक्षक कहलाएंगे। ये परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke