विद्यालय में बिजली नहीं गर्मी से बच्चे हो रहे परेशान टीचरों ने बताया की स्कूल 1944 मे बना था अभी तक गुणवत्ता के अनुसार नही हुई सुविधा नहीं है.
जिला टीकमगढ़ प्राथमिक विद्यालय अनगढ़ा के आदिवासी बस्ती यहाँ के लोगो का कहना इस स्कूल को बने काफी साल हो गये पर अभी लाईट व पंखा की व्यवस्था नहीं हुई है| बच्चो को सही रूप नही पढा पा रहे है गर्मी के कारण और बच्चा बहुत कम आते है जो बच्चा आते है तो बार बार बाहर भागते है गलत प्रभाव पड रहा है ठीक से नही पढते है तो कहते है की गर्मी लगती है और हम लोगो को लगता है की कोई बच्चा बीमार नही हो जाये