खबर लहरिया Blog यूपी: खराब ट्रांसफार्मर पर होगा काम, 14 व 15 सितम्बर को यूपी के इन इलाकों में बिजली रहेगी बाधित

यूपी: खराब ट्रांसफार्मर पर होगा काम, 14 व 15 सितम्बर को यूपी के इन इलाकों में बिजली रहेगी बाधित

यूपी के लेसा व मुख्य अभियंता सिस गोमती के मुख्य अभियंता की ओर से शनिवार 14 और रविवार 15 सितम्बर को चार घंटे के लिए कुछ इलाकों में बिजली काटी जा सकती है। इस दिन सुबह 6 से 10 बजे तक 220 केवी विद्युत उपकेंद्र हरदोई रोड पर मरम्मत के चलते बिजली नहीं आएगी। आवास विकास, काकोरी, रहमान खेड़ा, बालाघाट, आजादनगर, राधाग्राम और बसंतकुंज समेत अन्य इलाकों में बिजली बाधित होगी।

Electricity will be disrupted in some areas of uttar pradesh on 14th and 15th September

                                                                                                     यूपी के एक गांव के खराब ट्रांसफार्मर की तस्वीर 

यूपी में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने खराब ट्रांसफार्मर को कम समय में ठीक करने के आदेश दिए हैं। शक्ति भवन में बिजली व्यवस्था को लेकर कल गुरुवार 12 सितम्बर को बैठक हुई थी। बिजली का काम करने की वजह से यूपी के कुछ इलाकों में 14 सितम्बर शनिवार और 15 सितम्बर रविवार को बिजली बाधित रहेगी।

ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या का सामना अधिकतर ग्रामीण करते हैं। इसके खराब होने से लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता है। बरसात के मौसम में तो ट्रांसफार्मर खराब होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। यूपी में आए दिन इसकी शिकायत आती है। ट्रांसफार्मर लग गए हैं लेकिन खराब होने पर उन पर कोई ध्यान नहीं देता। ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई हो इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने बैठक की। जिसमें प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, कॉरपोरेशन व डिस्काम के प्रबंध निदेशक तथा निदेशक भी शामिल हुए।

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के लेसा व मुख्य अभियंता सिस गोमती के मुख्य अभियंता की ओर से शनिवार 14 और रविवार 15 सितम्बर को चार घंटे के लिए कुछ इलाकों में बिजली काटी जा सकती है। इस दिन सुबह 6 से 10 बजे तक 220 केवी विद्युत उपकेंद्र हरदोई रोड पर मरम्मत के चलते बिजली नहीं आएगी। आवास विकास, काकोरी, रहमान खेड़ा, बालाघाट, आजादनगर, राधाग्राम और बसंतकुंज समेत अन्य इलाकों में बिजली बाधित होगी।

ये भी देखें – टीकमगढ़ : हफ्ते भर में बदला गया ट्रांसफार्मर, खबर का हुआ असर

मानिकपुर ब्लॉक के पाठा में बिजली बाधित

मानिकपुर ब्लॉक में आने वाले कई गांव में ट्रांसफार्मर कम क्षमता वाले लगाए गए हैं। जो बिजली का अधिक लोड नहीं ले पाते हैं, अधिक लोड लेने पर खराब हो जाते हैं। यहां के गांव में तीन दिन से 10 से 12 घंटे तक बिजली नहीं है। जिसमें रामपुर, रानीपुर, लखनपुर, छेरिया खुर्द सहित अन्य गांव शामिल हैं। मानिकपुर क्षेत्र के अवर अभियंता प्रदीप गुप्ता ने जानकारी दी कि अकसर बिजली के तारों में गड़बड़ी (फाल्ट) होने से बिजली की समस्या रहती है। उसको सही करने का प्रयास जारी है।

कम अवधि में हो समाधान

पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि “ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें कम से कम अवधि में बदल दिया जाये। साथ ही आपूर्ति शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु वैकल्पिक कदम भी उठाये जायें। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर जिम्मेदारी तय करते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिए।”

बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के आदेश

उन्होंने बैठक में कहा, “प्रदेश की बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये सभी क्षेत्रों में ऐसी व्यवस्था बनायी जाये जो उपभोक्ताओं के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो साथ ही विभाग के लिये लाभप्रद हो। सभी कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता और पूरी ईमानदारी के साथ करें।”

1912 बिजली सहायता हेल्पलाइन नंबर की सुविधा

इस बैठक में उपकेंद्रों, राजस्व संग्रह व मानव संसाधनों का और अच्छे से इस्तेमाल करने के बारे में बताया गाय। इसके साथ ही विभिन्न विषयों पर सुधार के लिए प्रेजेंटेशन भी दिया गया। उन्होंने बताया कि 1912 नंबर पर आने वाली शिकायतों पर ध्यान दिया जाए और इसका तुरंत समाधान किया जाए।

यूपी में 1912 बिजली विभाग द्वारा जारी किया गया एक हेल्पलाइन नंबर है। बिजली से जुड़ी समस्या के लिए इस नंबर पर कॉल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।

खबर लहरिया ने भी यूपी के कई गांव में जाकर रिपोर्टिंग की है, जहां बिजली न होने से लोग परेशान है। यूपी के महोबा जिला के ब्लाक जैतपुर के गांव जैतपुर मंजरा गौरा तलब में कई साल से बिजली गुल है लेकिन बिजली विभाग ने इन गांव में बिजली की समस्या हल के बारे में नहीं सोचा।

सरकार चाहे कितनी योजना चला लें, भाषण दें, बैठक बुलाए, लेकिन उनके दिए गए निर्देश, आदेशों का कितना पालन होता है या नहीं। इन पर कितना अमल होता है? यूपी के गांव की ऐसी कई सच्चाई है जहां आज भी अँधेरा है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *