छतरपुर जिले के वार्ड नंबर 1 नारायण पुरा गांव और वार्ड नंबर 27 संकट मोचन पहाड़िया की कुछ महिलाओं ने मिलकर जिला कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि हमारा लाइटका बिल ज्यादा आ रहा है हम इतनी लाइट नहीं जलाते हैं हमारे घर में सिर्फ एक पंखा एक बलम है हम लोग गरीब आदमी हैं हमारे यहां कूलर भी नहीं है और ना ही फ्रिज है फिर भीहमारा दिल इतना ज्यादा आ रहा है कभी 3000 कभी दो हजार आता है हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि हम इतना ज्यादा बिल भर पाए और जब हमने लाइट लगवाई थी तो हमेंकहा गया था कि सिर्फ ₹200 बिल आएगा पर हमारा इतना ज्यादा दिन आ रहा है उन लोगों का कहना है कि अगर ऐसे ही लाइट वालों को बिल देना है तो वह अपना मीटर उखाड़कर ली जाए हमें लाइट की जरूरत नहीं है पहले हम डब्बी जलाकर अपने घर में आराम से सुकून से रहा करते थे एक तो हमें लाइट भी नहीं दी जा रही है और ऊपर से इतना ज्यादाबिल दिया जा रहा है हम क्या करें घर बेचकर बिल दे या फिर अपने आप को बेचकर बिल जमा करें उन लोगों कहना है कि हम लोग गरीब मजदूर लोग हैं मजदूरी कर कर अपनाऔर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि हम इतना ज्यादा बिल दे सके इसके बाद तो हमारे मरने के लाले पड़ जाएंगे अगर इसी तरह हमाराबिल ज्यादा आया तो हम अपने आप को मारकर खुदकुशी करने को मजबूर हो जाएंगे