राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और मतगणना 3 सितंबर को शाम 5 बजे होगी।
Rajya Sabha Polls: राज्यसभा के 9 राज्यों की 12 खाली सीटों पर 3 सितम्बर को चुनाव होंगे। इसकी जानकारी चुनाव आयोग ने बुधवार 7 अगस्त 2024 को अधिसूचना के माध्यम से दी। जो राज्यसभा सदस्य लोकसभा के लिए चुने गए थे उनका स्थान अब खाली है जिसके लिए चुनाव होंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मौजूदा सदस्य लोकसभा के लिए चुने गए हैं।
राज्यसभा के 9 राज्यों जिनमें असम, बिहार और महाराष्ट्र से 2-2 सीट और हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा से 1-1 सीट खाली है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग ने घोषणा की कि प्रत्येक राज्यसभा सीट के लिए अलग-अलग चुनाव 3 सितंबर को होंगे। जिस दिन चुनाव होंगे उसी दिन परिणाम घोषित किये जायेंगे। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26-27 अगस्त की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें – UP By-Election 2024: बांदा के सांडी और अमलोर गांव से प्रधान पद पर ये उम्मीदवार रहे विजेता
Rajya Sabha Polls:मतदान का समय
राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और मतगणना 3 सितंबर को शाम 5 बजे होगी।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल पार्टी की मीसा भारती और भारतीय जनता पार्टी के विवेक ठाकुर को लोकसभा में चुना गया था जिसके बाद दोनों ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।
भारत निर्वाचन आयोग ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त बताई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’