Banda News, Hindi News, Loksabha Election 2019
प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लोक सभा चुनाव की तैयारियां पार्टियों ने शुरू कर दी हैं। जिसका सबूत बडोखर खुर्द ब्लाक के गांव खैरादा में देखने को मिला। लोगों के घर-घर दीवालों में बड़ा बड़ा लेखन किया गया। लेखन में बहुजन समाज पार्टी के नेता का नाम लिखा गया। पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी भी बनाए गये।
गांव में पूंछने पर पता चला कि बगैर पूंछे लिख गये। कुछ लोगों ने पूंछा भी तो पार्टी का प्रचार है कहकर लोगों को शान्त कर दिया। जब मैने पार्टी के सपोर्ट की बात की तो लोग बोले यह गुप्त दान है। जिसको मन होगा उसी को देंगे। जरूरी नहीं कि जो दीवाल में लिखा है वही करें। कुछ लोग खुश तो कुछ लोग नाराज समझ में आए