Bhojpuriya Panch Tadka
चुनवी हलचल जोरों पर है और इस बार भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव और रवि किसन अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं
जिनको 2019 में दिनेश लाल को भारतीय जनता पार्टी की सदस्य्ता मिली है. आजमगढ़ से अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतरे हैं.
और साथ ही जो की भोजपुरी फिल्मों के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि किशन को बीजेपी ने गोरखपुर से टिकट दिया है !
निरहुआ (Nirahua) को भोजपुरी सिनेमा का जुबली स्टार भी कहा जाता है. जो की इस बार अपने गीतों द्वारा लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैंभोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन दर्शकों के बीच अपनी फिल्मों और जबर्दस्त डायलॉग के चलते काफी पॉपुलर हैं | अब 2019 के चुनावों में चढ़ेगा भोजपुरी रंग !
रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा तमाम बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया
तो आइये इसी के साथ सुनते हैं इनके दिनेश लाल और रवि किसन के टॉप 5 सांग
1 आज का पांचवे नंबर पर गाना है नइ झुलनि के छैया इस इस गाने में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे है जिसको 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिले है
चौथे नंबर पर रवि किसन जी ने अपने गाने के साथ धूम मचाई है उनका गाना तोहरे पर मनवा डोले लोगों को खूब पसंद आया जिसको अब ताल 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं !
3 भोजपुरी गीतों के अगर आप शौक़ीन हैं तो निरहुआ रिक्शावाला वाला सांग तो आपने सुना ही होगा जिसको 3 मिलियन लोगों ने देखा है
दूसरे नंबर पर बिदाई फिल्म का गाना किस्मत से निकल के चल हैं जिसको अब तक 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है
आज का टॉप सांग है पिया जी के पातर तिरियवा जिसको सुनकर आप झूम उठोगे इसको अब तक 75 मिलियन व्यूज मिल चुके है
तो ये थे भोजपुरी काउंट डाउन शो के दिनेश लाल और रवि किसन के टॉप 5 गाने तो आपको वीडियो पसंद आई हो तो लाईक करे शेयर है और चैनल सब्स्क्राइब करे अगले महीने फिर मिलते है कुछ नए गानो के साथ तब तक के लिए gud bye