अदालत ने मामले को 16 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया था। सीएम केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने अदालत को बताया था कि अरविन्द केजरीवाल सुनवाई की अगली तारीख पर व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होंगे।
दिल्ली शराब उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कल गुरुवार 22 फरवरी को सातवीं बार सामान ज़ारी किया। ईडी ने सीएम केजरीवाल को 26 फ़रवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा। आप पार्टी ने इसे ‘चंडीगढ़ मेयर चुनाव का बदला’ बताया। ईडी के सातवें समन पर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कानूनी परामर्श के बाद समन का मुख्यमंत्री जवाब देंगे।
अदालत ने 16 मार्च तक का दिया था समय
बता दें, सीएम केजरीवाल ईडी के 6 बार समन भेजे जाने के बाद भी ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए थे। दिल्ली की स्थानीय अदालत ने शनिवार 17 फरवरी को समन का पालन न करने पर केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। अदालत ने पिछले सप्ताह केजरीवाल को इस मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने की अनुमति दी थी क्योंकि केजरीवाल वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा अदालत में पेश हुए थे।
जानकारी के अनुसार, अदालत ने मामले को 16 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया था। सीएम केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने अदालत को बताया था कि अरविन्द केजरीवाल सुनवाई की अगली तारीख पर व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होंगे।
इससे पहले 19 फरवरी को दिल्ली के सीएम ईडी के छठे समन में शामिल नहीं हुए थे। छठे समन में शामिल न होने पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा था कि पार्टी ने सभी समन का जवाब दिया है और जांच एजेंसी को मामले पर कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए था।
आप पार्टी ने ईडी पर लगाया आरोप
सोशल मीडिया X पर दी जानकारी के अनुसार, आप मंत्री आतिशी ने कहा कि, ”हमने ईडी के हर अवैध समन पर कानूनी सवाल उठाए हैं और अब तक हमें ईडी से एक भी जवाब नहीं मिला है। यह कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं है। यह सब सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी को धमकाने के लिए है। ईडी द्वारा आज भेजा गया समन सिर्फ चंडीगढ़ मेयर चुनाव का बदला लेने का एक प्रयास है।”
#WATCH | Delhi: On the 7th summon issued by ED to Delhi CM Arvind Kejriwal, Delhi Minister Atishi says, “ED has issued one more illegal summon to Arvind Kejriwal. We have raised legal questions on every illegal summon of ED and till now, we haven’t received a single response from… pic.twitter.com/BER1J4CUbP
— ANI (@ANI) February 22, 2024
बता दें कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह द्वारा छेड़छाड़ के मामले में चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणामों को पलट दिया गया था।
आप पार्टी की मंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा था कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग हो गई है। इसी वजह से बीजेपी डर गई है और तभी से आप पार्टी के नेताओं को मेसेज द्वारा धमकी दी जा रही है। अगर आप पार्टी ने इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ा तो सीएम केजरीवाल को दो दिनों में नोटिस के 1-2 दिन बाद CBI और ED दोनों अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करेंगे। आप पार्टी ने सोशल मीडिया X पर आप मंत्री आतिशी का वीडियो साझा किया था।
INDIA Alliance की एकता से डरे Modi और BJP🫨
जब से Media में ख़बर चल रही है कि INDIA Alliance की Seat Sharing Final हो गई है
तब से AAP नेताओं को Message आया है कि अगर AAP ने इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ा तो मुख्यमंत्री जी को दो दिनों में CBI से CrPC के Section 41 A का notice आएगा… pic.twitter.com/zAcgdOWWBs
— AAP (@AamAadmiParty) February 22, 2024
पहले भी भेजे गए थे समन
इससे पहले केजरीवाल पिछले साल 2023 में 2 नवंबर और 21 दिसंबर को और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी और 2 फरवरी, 14 फरवरी , 19 फरवरी को ईडी ने समन भेजा था।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’