नमस्कार दोस्तो मैं कविता बुंदेलखंडी एक बार फिर हाजिर हूं आपके सवालो के जवाब देने के लिए तो दोस्तों एडिटर एडिटर जवाब के इस एपीसोड में आपका स्वागत है ।दोस्तों बरसात का मौसम आ गया है चारों तरफ हरियाली दिखाई देने लगी है हर दिन की थोड़ी थोड़ी बारिश हो रही है इससे किसानों के लिए अच्छे संकेत हैं किसान खेलों धान कि बोआई शुरू कर दिए हैं कहीं कहीं पर धान की रोपाई भी शुरू हो गई है |
यह सब देख कर दिल को सुकून मिलता है क्या आपने अपने खेतों की बुआई शुरू कर दी ,दोस्तों चलों अब बढ़ती हूं आपके सवाल और देती हूं जवाब दोस्तों एक खबर हमने अपने चैनल पर 13जून को पब्लिश की थी खबर थी कि चित्रकूट जिला के राजापुर क्षेत्र के कुसैली गांव में एक लड़की और लडके ने प्यार किया और फिर कोर्ट मैरिज कर ली परिवार ने इसका विरोध किया तो दिल्ली में कमाने खाने निकल गये दोनों के दो बच्चें हो गये कयी साल दिल्ली में बिताए इस साल लाक डाउन में काम धंधा बंद होने पर अपने गांव वापस आ गये लेकिन परिवार अब गांव में रहने नहीं दे रहा है |
पुलिस भी कोई मदद नहीं कर रही है इस खबर को हमने चलाया तो बहुत लोगों ने पसंद किया दोनों प्रेमी जोडों का समर्थन किया तो कुछ ओछी मानसिकता के लोग बिरोध भी कर रहे हैं आईयें ऐसे लोगों के कुछ सवालों से आप लोगों को रूबरू करती हूं सवाल,रमन सिंह कहते हैं कि लड़की थोड़ा गलत करी है शादी होने के बाद किसी दूसरे के साथ भाग जाना गलत है,ऐसे करना था तो लड़की को पहले ही अपने मां बाप को साफ साफ बता देना चहिए था । जवाब ,रमन सिंह जी आप जैसे घिसी पिटी सोच वाले ही महिलाओं के दुश्मन है ,|
आपने लगता है पूरा विडियो नहीं देखा है न ही दोनों की बात सुनी है ,मैं आपसे पूछना चाहती हूं अगर शादी शुदा औरत का पति प्रताड़ित करता है ,तो क्या वह हिंसा ही झेलती रहे ,आखिर उसका शादी करना ग़लत क्यों है ,आपने सीधे लड़की को भागने का आरोप लगाया जबकी ये ग़लत है ,दोनों का इस समाज में जीने का कानून अधिकार है ,आप लोगों को लड़की लड़का सहयोग करना चहिए हौसला बढ़ाना चाहिए।
एक खबर हमने 19जून को महोबा जिला की प्रकाशित किया ,खबर थी मनरेगा काम में घोटाले के ,जी हां मनरेगा के तहत इस तरह के लाकडाऊन में जहां पर काम धंधा बंद है तो सरकार ने मजदूरों से काम करवाने का आदेश दिया है वहीं पर महोबा का प्रधान मशीनों से काम करवाया है ये खबर हमारे दर्शकों को बहुत पसंद आई है सवाल, ऊदल सिंह कुशवाहा लिखते हैं कि प्रधान के ऊपर केस होना चाहिए और दो करोड़ का जुर्माना होना चाहिए जवाब ,इस खबर में बहुत सारे लोग हैं जो प्रधान के ऊपर केस की मांग कर रहे हैं |
मुझे भी लगता है कि जिस तरह से मजदूरों के अधिकार का हनन हुआ है तो प्रशासन को चाहिए की इस मामले में जांच बैठाए और किर्यवाही करें ताकि भविष्य में कोई भी प्रधान इस तरह के घोटिले न कर पाए 16जून को बांदा के पचोखर गांव में संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति तोडी गई इस खबर को हमने कबरेज किया इसको आप लोगों ने पसंद किया और दूसरी मूर्ति रखने कि मांग की सवाल,लवलेश जी लिखते हैं जिसने बाबा साहब की मूर्ति तोडी है|
कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जवाब ,लवलेश जी मैं आपके सवाल से बिल्कुल सहमत हूं बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने का यह पहला मामला नहीं है बाबा साहब के अनुयाई समय समय पर मूर्ति को तोड़ते हैं लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पाती है मैं बस इतना ही कहूंगी कि बाबा साहब की मूर्ति को तोड़ने वालो सिर्फ मूर्ति तोड कर अपनी ताकत दिखा सकते हैं बाबा साहब के बिचारों को नहीं बदल सकते हैं एक मूर्ति तोड़ोगे दस मूर्ति रखवा दी जायेगी ,ये समाज अब समझ चूका है ऐसे सोच वालों को इतिहास को नहीं मिटा सकते हैं |
तो दोस्तों इतने सारे सवाल भेजने के लिए सबका शुक्रिया आप इसी तरह से अपने सवालो को भेजते रहें अगर मेरी यह विडियो आपको पसंद आई है तो लाईक करे और सेयर करें और हां हमारे चैनल खबर लहरिया को सब्सक्राइब जरूर करें तो दोस्तो इस बार के लिए इतना अगले एपीसोड मैं फिर हाजिर होगी आपके नये सवालों के साथ तबतक आप देखते रहें खबर लहरिया की जमीनी हकीकत भरी रिपोर्टिंग नमस्कार |