खबर लहरिया एडिटर देगी जवाब एडिटर देगी जवाब के इस एपिसोड में एडिटर ने किसके सवाल का दिया जवाब?

एडिटर देगी जवाब के इस एपिसोड में एडिटर ने किसके सवाल का दिया जवाब?

दिल्ली में विधान सभा का चुनाव होने वाला है और यहाँ पर नामांकन शुरू हो  गये है प्रचार प्रसार जोरो पर है मीडिया की खबरों के अनुसार जो एक्जिट पोल आ रहें हैं और इस विधान सभा का चुनाव जिसमे  आम  पार्टी को सबसे ज्यादा सीट मिलने की सम्भावना बताई जा रही है तो वहीं पर

अदालत ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को कुछ शर्तों के साथ राहत दी है. इनके अनुसार वह चार हफ्तों तक दिल्ली नहीं आ सकेंगे और न ही चुनावों तक यहां कोई धरना आयोजित कर सकेंगे. इससे पहले उनकी ज़मानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा था कि उन्हें विरोध करने का संवैधानिक अधिकार है.

एक  स्टोरी हमने कबर की थी और जिसमें था किस तरह से लडकियों का लिंग अनुपात घटता जा रहा है यह स्टोरी को हमने 5 जनवरी को खबर लहरिया चैनल में चलाए जिसका शीर्षक था बेटे की चाह की कीमत चुका रहीं हैं बेटियां इस स्टोरी को बीस हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और कई कमेन्ट भी आये है में एक कमेन्ट पढना चाहती हूँ

सवाल _  बर्स कुमार लिखते हैं की  आप मुस्लिम को बंद करवा दो तो जाने

जवाब _ बर्स जी सुक्रिया सवाल भेजने के लिए शुक्रिया अब मैं आपसे पूछना चाहती हूँ की आप जैसे लोग हर मुद्दे पर मुसलमानों को ही क्यों दोसी मानते हो आपके दिमांग का कब मरेगा की इस संसार में सबका खून एक है और समाज में अगर कुछ भी गलत हो रहा है तो इस सबके जिम्मेदार पूरा मसाज है सरकार है लगता है आपने हमारी स्टोरी को देखा नहीं है प्लीज अपनी सोच को हितकारी और सकारात्मक रखेहैदराबाद केस और सीतापुर जैसी बड़ी घटनाओं पर आपके सवालों का एडिटर देगी जवाब

दूसरी स्टोरी हमने चलाई जिसका शीर्षक है सतना: चार पीढ़ी बाद आदिवासी बच्चों को मिला शिक्षा का अधिकार हमने कबर की सतना जिले के बटोही गाँव से यह गाँव में आदिवासी ही रहते है कई  पीढ़ी बीत जाने के बाद भी वहां के लोग अनपढ़ हैं कोई स्कूल नहीं हैं अब जा कर एक स्कूल शुरू किया गया है इस स्टोरी में काफी कमेन्ट आये है कुछ सवाल में बढ़ रही हूँ

सवाल नीरज यादव लिखते बन्दाज़ जिले के मुगौरा गाँव में बिजली  विभाग बड़ी मनमानी चल रही है  बिचारे गाँव के गरीब लोगों के घर में बिजली का मित्र लगा है लेकिन आज तक कोई रीडिंग लेने नहीं आया है लेकिन बिजली का बिल एक से ढेढ़ लाख आ गया है खान से भरे गे लोग बिल कोई सुन नहीं रहा है प्लीज कुछ करो