मनरेगा श्रमिकों के लिए सरकार ने एक बड़ा बदलाव लागू किया है। अब हर जॉब कार्डधारी श्रमिक के लिए e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक पहचान सत्यापन) कराना अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन परेशानी की बात यह है कि कई ग्रामीण मजदूरों और किसानों को अभी तक यह समझ ही नहीं है कि e-KYC क्या होता है, क्यों किया जा रहा है और इसे कैसे पूरा किया जाए। दरअसल लंबे समय से मनरेगा के कामों में फर्जी हाजिरी, दूसरे व्यक्ति के नाम पर काम करना, और गलत भुगतान जैसी समस्याएं देखी जा रही थीं। सरकार द्वारा इन्हीं गड़बड़ियों को रोकने और मजदूरों को उनका पूरा और सही भुगतान दिलाने के लिए सरकार ने e-KYC और फेस ऑथेंटिकेशन आधारित attendance system (हाजरी सिस्टम) शुरू किया है। e-KYC करने की प्रक्रिया का अंतिम समय 30 दिसंबर 2025 तक का दिया गया है।
ये भी देखें –
e KYC: 30 दिसंबर से पहले कर लें e-KYC, मनरेगा मजदूरों के लिए बड़ा अपडेट