मनरेगा मजदूरों के लिए बड़ा अपडेट जारी हुआ है। सरकार ने अब e-KYC अनिवार्य कर दिया है ताकि फर्जी हाजिरी पर रोक लगे और मजदूरी का भुगतान पूरी तरह पारदर्शी तरीके से हो सके। अगर समय पर e-KYC नहीं कराया गया तो श्रमिकों की हाजिरी दर्ज नहीं होगी और उन्हें मजदूरी मिलने में दिक्कत हो सकती है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार, मनरेगा योजना के तहत देश की 2.69 लाख ग्राम पंचायतों में काम चल रहा है, जहां 26 करोड़ से अधिक श्रमिक पंजीकृत हैं। श्रमिकों को e-KYC कराने के लिए अपना जॉब कार्ड और आधार कार्ड लेकर पंचायत भवन या ब्लॉक कार्यालय जाना होगा, जहां उनका आधार सत्यापन और फेस रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि हर असली मजदूर को बिना किसी रुकावट के पूरा और सही वेतन मिलता रहे।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें