जिला महोबा ब्लाक जैतपुर गांव सिरमोन। तहसील कुलपहाड़ कोतवाली कुलपहाड़ है 2019 गांव में कूड़ा दान रखवाया गए थे ग्राम प्रधान के थ्रू। आज की ऐसी स्थिति है कि एक भी गांव में कूड़ा दान नहीं दिख रहा है जिससे महिलाएं रोडो में कूड़ा डालने को मजबूर हैं स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है |
जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों को साफ-सुथरा रखना है। लेकिन सिरमोन गाँव की कहानी ही अलग है यहाँ कूड़ेदान रखने के बजाय जो रखे थे वह भी चोरी हो गये। अगर किसी के खेतों में घर का जो कूड़ा निकलता है उसको डालती हैं तो खेतों वाले भी गाली गलौज करते हैं गांव के लोगों का कहना है कि अगर कूड़ा दान होता तो हम कूड़ा दान में ही कूड़ा फेंकते नहीं है कूड़े दान तो मजबूरी है करोड़ों में रोडो के किनारे कुंडा डालना पड़ता है क्योंकि कूड़ा डालने की जगह नहीं है |
तो कहां डालें यह भी बताया है लोगों ने की महीना दो महीना हमने कूड़ा दान लगे देखा था लेकिन उसके बाद नहीं देखा है यह सब कमियां प्रधान की है और पंचायत मित्र की जो अपने गांव के कूड़ा दान लगवाए गए थे वह कूड़ा दान ही गायब हो गए हैं अगर एक कूड़ा दान किसी के घर में दिखाई देता है तो प्रधान का फर्ज भी बनता है कि उसके ऊपर कार्यवाही करें अगर कार्यवाही करता तो यह कूड़ा दान जो गांव में लगे थे वह शायद है जहां पर लोगों की जरूरत थी कूड़ा दान की वहीं पर रखे होते हैं |
वही कूड़ा अब रोडो में नालियों में फैल रहा है जिससे गंदगी हो रही है और स्वच्छ भारत मिशन का नाम भी दिया गया है बाकी दिखाई नहीं दे रहा है भगवानदास प्रधान से जब पूछा गया है कि जो गांव में कितने कूड़ेदान लगवाए गए थे किस कितना बजट आया था कूड़ेदान का और कब लगवाए गए थे कहां कहां लगे थे तो प्रधान ने सीधा जवाब दिया कि मुझे तो पता ही नहीं है यह सचिव बताएगी।
जब सचिव सविता साहू से ब्लॉक गई थी मैं बातें करने के लिए उसके वहां ताला ही लगता मिला था वह नहीं मिली सिरमोन गाँव में प्रधान भगवानदास ने कूड़ादान के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है |