टीकमगढ़ में लोगो का कहना है की हम लोग रोड को लेकर बहुत परेशान रहते है और एक दो बार आवेदन दिया है डी एम को पर अभी तक रोड का कोई समाधान नही हुआ है. इस रोड पर दो बार हादसा भी हो गया है और वाहन निकलते है तो धूल घरों के अन्दर भर जाती जिससे लोग बीमार होते है
गांव तक सड़क न पहुंचने के कारण यहां मकान बनाना भी सपना ही बनकर रह गया है

अगला लेख