महोबा-कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हुई गर्भवती महिलाओं की जाँच :जिला महोबा ब्लाक जैतपुर के गांव दो जहां की खबर की है गांव मोहारी और लाडपुर है जहां गर्भवती महिलाओं को इस समय नहीं हो पा रहा चेकअप और अल्ट्रासाउंन।
जो गर्भवती महिलाओं को जच्चा बच्चा की जांच होना चाहिए वह कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं हो पा रही है जिससे गर्भवती महिला और उनके परिवार वाले परेशान हैं कि आज का आसानी से डिलीवरी नही होती है
वैसे तो सरकार स्वास्थ्य विभाग को एक दावा है कि हर समय उपलब्ध होता है स्वास्थ्य विभाग पर ऐसे गर्भवती महिलाओं की क्यों नहीं अल्ट्रासाउंन और जच्चा-बच्चा की जांच हो रही है
गर्भवती महिलाओं का कहना है कि हम लोग 3या 2दा अस्पताल ले गए हैं जांच के लिए फिर भी जांच नहीं हुई है कोरोना महामारी को नाम है और वापस घर आ गए हैं हम सोचते थे कि हम लोगों की अगर जांच हो जाती है तो पता चल जाता है कि क्या कमियां हैं जो भी कमियां होती हैं अगर जांच होता है और डॉक्टर बताते हैं तो उसका पूरा भी किया जा सकता है
जैसे कि एक महिला है उसका पिछले साल बच्चा हुआ था ऑपरेशन में और इस समय 5 महीना का गर्भ है उसका कहना है कि हमें तो बहुत डर लगता है क्योंकि अभी एक भी जांच नहीं हुई है और ना ही अल्ट्रासाउंनहुआ है हुआ है। ऐसा लगता है कि दूसरा बच्चा है तो सही सलामत हो जाए क्योंकि जब पहला बच्चा हुआ था तो ऑपरेशन से हुआ था और अब क्या कमियां हैं तुमको हम सुधार ही सकते हैं पर डॉक्टर की और जांच ही नहीं हुई है इससे हमें कैसे पता चले क्या करने हैं हल्का-फुल्का जो पेट भर जाए ऐसा होता है तो सह के बैठ जाते हैं
उर्मिला आशा लाडपुर का जब से लाख डाउन चला जब से एक भी जांच नहीं हुई है जो कि मेरे उस में 15 गर्भवती हैं उनकी अभी तक जांच नहीं हुई है मैंने एक दो बारी लेकर भी गई हूं अस्पतालतो उन्होंने बोला है कि आप क्यों लेकर आते हैं अभी जांचे नहीं जब होती हैं
शशि एनम का कहना है हम देखभाल गर्भवती महिलाओं की कर रहे हैं ऐसी कोई चिंता की बात नहीं है अभी तक अस्पताल नहीं खुल रहे थे इमरजेंसी वाले बस खुल रहे थे इस वजह से जाचे नहीं हुई हैं अब खुलने लगी हैं अब सब गर्भवती महिलाओं की जांच करवाई जाएंगी