खबर लहरिया Blog डीयू के एलएलबी सेमेस्टर की अंतिम परीक्षाएं हुई स्थगित, नई तारीखों की सूचना जल्द

डीयू के एलएलबी सेमेस्टर की अंतिम परीक्षाएं हुई स्थगित, नई तारीखों की सूचना जल्द

डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा, “छात्रों की उपस्थिति को लेकर कुछ समस्याएं थीं। हम आवश्यक उपस्थिति मानदंड को पूरा करने के लिए सुधारात्मक कक्षाएं आयोजित करने जा रहे हैं और हम जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों की सूचना देंगे।”

DU LLB semester final exams postponed, new dates to be announced soon

                                                          फोटो साभार – सोशल मीडिया

एलएलबी (बैचलर ऑफ लॉ) की अंतिम परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, जो आज गुरुवार 4 जुलाई से 26 जुलाई तक होने वाली थी। इसकी जानकरी दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने कल बुधवार 3 जुलाई को दी थी। ये परीक्षा दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार,

अधिकारियों ने परीक्षा स्थगित करने के पीछे उपस्थिति से सम्बंधित मुद्दों को कारण बताया है। नई तारीखों की सूचना जल्द ही दी जाएगी।

एलएलबी (बैचलर ऑफ लॉ / विधि स्नातक) जो विद्यार्थी कानून / वकालत के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए एलएलबी प्राथमिक कानून की डिग्री होती है। एलएलबी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया इसकी सूचना दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने दी जिसमे लिखा था, “कुलपति के आदेश के तहत, 4 जुलाई से निर्धारित एलएलबी II/IV/VI सत्र की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नई तारीखें समय पर अधिसूचित की जाएंगी।”

ये भी पढ़ें – ‘UGC-NET इत्यादि परीक्षाएं Ableist हैं जो विकलांग छात्रों के बारे में नहीं सोचती’ 

छात्रों की उपस्थिति को लेकर समस्या

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया कि डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा, “छात्रों की उपस्थिति को लेकर कुछ समस्याएं थीं। हम आवश्यक उपस्थिति मानदंड को पूरा करने के लिए सुधारात्मक कक्षाएं आयोजित करने जा रहे हैं और हम जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों की सूचना देंगे।”

परीक्षा स्थगित होने से हुई छात्रों को दिक्क्त

परीक्षा स्थगित होने पर छात्रों और शिक्षकों ने चिंता व्यक्त की। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट ने ने कानून के छात्र से बात की जिसमें कहा गया कि, “हम सुन रहे हैं कि कुछ छात्रों के 70 प्रतिशत उपस्थिति मानदंड को पूरा नहीं कर पाने के कारण, पूरे परीक्षा कार्यक्रम को सिर्फ़ उन छात्रों को समायोजित करने के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है जिन्हें रोका गया है। यह उन अन्य लोगों के लिए अनुचित है जो नियमित रूप से कक्षाओं में भाग ले रहे हैं और हमारे शैक्षणिक कैलेंडर पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। हममें से कई लोगों ने घर वापस जाने की योजना भी बना ली है, हमें अब अपने टिकट रद्द करने पड़ रहे हैं।”

डीयू के सहायक प्रोफेसर मेघ राज जोकि अकादमिक परिषद के सदस्य भी है कहते हैं कि, “वीसी द्वारा लॉ फैकल्टी में सम सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित करने से छात्रों को परेशानी होगी। कुछ अंतिम वर्ष के छात्र जिन्होंने पहले से ही विभिन्न विश्वविद्यालयों में एलएलएम पाठ्यक्रमों में प्रोविजनल एडमिशन ले लिया है, वे समय पर अपनी अंतिम डिग्री जमा नहीं कर पाएंगे। साथ ही, एलएलबी की डिग्री पूरी करने में देरी होगी; और परिणामस्वरूप, वकील के रूप में बार काउंसिल के समक्ष पंजीकरण में भी देरी होगी। इसके अलावा, यह निर्णय अगले शैक्षणिक सत्र को भी बाधित करेगा।” ।

छात्रों को परीक्षा की नई तारीखों का इंतजार करना पड़ेगा। उनके ऊपर अचानक परीक्षा का स्थगित होना जो आज ही थी उनके भविष्य और मानसिक स्वास्थ पर भी असर कर सकता है। अलग-अलग राज्यों से छात्र अपने परिवार से दूर यहां पढ़ाई के लिए आते हैं उन्होंने न जाने कितने प्लान बनाएं होंगें। किसी ने परीक्षा खत्म होने के बाद परिवार से मिलने का तो किसी ने कुछ।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke