प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत वादा किये थे की हर एक गरीब परिवार को आवास का लाभ दिया जाएगा लेकिन ऐसा एक मामला सामने आया जिला ललितपुर के ब्लॉक मड़ावरा मोहल्ला टौरिया के ग्रामीणों का आरोप है की हमारा सपना था एक छोटा सा घर हो लेकिन कई साल बीतने को जा रहे है आज तक आवास नहिब नहीं हुआ है |
यहाँ पर 50 परिवार रहते हैं सभी लोग आदिवासी समुदाय से है इन किसी के पास आवास नहीं है आवास ना होने के कारण कई तरह के समस्याओ से जूझ रहे है बरसात में तो पानी से पूरा घर डूब जाता है जिससे रात भर जगे रहते है जिसमे रहते है वो पन्नी से घेर कर और झोपड़ी बना कर अपना गुजारा करते है |
इस बारे में कई बार प्रधान से कहा विभाग में का शिकायतें पर कोई सुनवाई नहीं हुई यह प्रधान का काम है की सभी गरीबो को आवास दे लेकिन यहाँ कोई ध्यान नहीं देता है हम मजदूरी कर के अपना घर का खर्चा चलाते है और बच्चो का पेट पालते है इतना पैसे नहीं है की अपना घर बना ले उम्मीद लगा कर है की सायदा अब बन सके लेकिन आने वाले समय पर ही पता चलेगा की बनेगा या नहीं |