जिला बांदा ब्लाक तिंदवारी गांव बिछवाही यहां के लोग का आरोप है कि 2 महीना से तालाब सूखे पड़े हुए हैं यहां पर एक भी पानी नहीं है जानवरों प्यास के कारण इधर-उधर भटक रहे हैं गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है जानवर, इससे बीमार होते हैं| अन्ना जानवरों के लिए बहुत भारी समस्या है जो लोगन के खुद के अपनी व्यवस्था करके जानवरों को पानी पिलाते हैं दिन में तीन बार पानी पिलाना पड़ता है इसलिए लोगन की मांग है की तालाब भराया जाय| सचिव कमल यादव का कहना है कि कोई सरकारी सुविधा नहीं है इस कारण से पानी नहीं भरवा सकते हैं यही बातें प्रधान दयाराम ने ऑफ़ कैमरा बताया कि कोई सरकारी सुविधा नहीं आई है जिससे हम तालाब में पानी भरवा सकूँ