खबर लहरिया जिला वाराणसी: दो साल से खुली पड़ी नाली, दुर्घटनाओं का बड़ा कारण

वाराणसी: दो साल से खुली पड़ी नाली, दुर्घटनाओं का बड़ा कारण

जिला वाराणसी ब्लाक चोलापुर गावँ रामपुर के लोग लगभग दो सालों से कच्ची और खुली नाली से परेशान हैं। जिसकी वजह से कई दुर्घटनायें भी हो चुकी है। कई बार लोगों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की। और हमेशा की तरह उन्हें बस आश्वासन दे दिया गया।

लोगों का कहना है कि वह उनके आने-जाने का मुख्य रास्ता है। शिकायत करने पर भी जब कुछ नहीं होता तो वह भी वापस अधिकारियों के पास नहीं जाते। सेक्रेटरी संजय सिंह का कहना है कि नाले का काम शुरू हो चुका होता लेकिन प्रधान की मृत्यु की वजह से काम रुक गया।

उन्होंने कहा कि नाला बनाने के लिए सारे कागज़ात अधिकारियों तक पहुंचा दिए गए हैं। जैसे ही सब चीजें हो जाएंगी, काम भी शरू हो जाएगा। यहां प्रधान की मृत्यु को तो सिर्फ बहाने की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। नाला दो सालों में क्यों नहीं बनाया गया? क्या इसका जवाब सेक्रेटरी के पास है?