खबर लहरिया ताजा खबरें शादी के बाद ससुराल वालों ने शुरू की दहेज़ ही मांग देखिए बाँदा से

शादी के बाद ससुराल वालों ने शुरू की दहेज़ ही मांग देखिए बाँदा से

जिला बांदा ब्लाक नरैनी कस्बा नरैनी यहां की आरती देवी का आरोप है कि 1 साल पहले मेरी शादी चंदवारा गांव में घनश्याम के साथ भे रही है पहले तो कोई दहेज की मांग नहीं हुई अपने हसीयत के हिसाब से मेरे मां पिता ने दान दहेज खूब दिया है जब मैं ससुराल गई हूं

तभी घनश्याम पति और ससुर शीतल ढाई लाख की मांग शुरू कर दिया ना देने पर हमेशा उत्पीड़न मारपीट करता रहा है जब मैंने उत्पीड़न 1 साल से बराबर सहित थी जब मुझे नहीं सही गया है तब मैं मायके अपने पिता के साथ चली आई हूं अब 1 साल से मैं मायके में रह रही हूं मुझे खर्चा ना देना और ना ससुराल लेवा जाना इसलिए मैं आगे की कार्यवाही करने के लिए सोच रही हूँ ससुराल पक्ष घनश्याम पति का कहना है

कि दहेज की कोई मांग नहीं हुई है वह चलनी औरत है और वह यहां रहना नहीं चाहती है हमेशा मोबाइल पर किसी व्यक्ति से बात करती है मना करने पर वह जान मार मुझे धमकी देती है वह यहां से बिना भेजे अपने पिता के साथ है चली गई है

और हमने जाते हैं तो हमको ससुराल में गाली-गलौज और मारपीट की धमकी दी जा रही है इस कारण से मैं नहीं लेने जा रही हूं वह अपने से ही चली गई है उसी तरह आ जाए मैं उसे रखना चाहता हूं अगर वह इज्जत के साथ रहेगी तो मैं उसे रखने के लिए तैयार हूं जो आरोप लगा रही है दान दहेज के लिए तो ऐसा कुछ नहीं है ना तो हम मांग की है

ढाई लाख रुपया चाहिए वह झूठे आरोप लगा रही है अगर उसे नहीं रहना है तो वह हमको फैसला चाहिए आरती देवी से