जिला चित्रकूट के ब्लॉक मऊ गांव लवेद यहा पी.सी.एस धान केन्द्र नही खुला है, इसको लेकर किसान हो रहे कई दिनों से परेशान l किसानो का कहना है ,की दसो हजार किसान धान बेचने लिए परेशान है l इस धान केन्द्र 25 गांव लगते है, किसान का ये कहना है की, तीन या पांच सौ रूपये किलो के धान बोते है, इतना मेहनत करते है, किसान कई बार धान के सिचाई किये है , तब जाकर किसान खेत मे धान पैदा हुई।
सरकार लेने के लिए आना कानी कर रही है। अब धान बेचने का समय है ,सब धान खेत मे पड़ी है, इसी नवम्बर महिना से सादी विवाह भी शुरू होने वाला है, धान बिक जाती तो लड़की की सादी हो जाती, लेकिन कोई इस बात का ध्यान नही दे रहा है l
हर साल तो अक्टूबर के महिना धान खरिद केन्द्र खुल जाते थे, सभी किसान धान तैयार करके घर खलिहान मे रखे है, जिस दिन बारिस होगी उस दिन भीग जायेगी, हजारो किसान डीएम को ज्ञापन दिये है, पर अभी तक कुछ नही हुआ है।
इस मामले में मऊ एसडीएम नवदीप शुक्ला का कहना है की, लवेद धान खरिद केन्द्र दिपावली बाद खुल जायेगा l मऊ ब्लाक मे और जगह के खरिद केन्द्र खुल गये है। ये भी बहुत जल्द से खोला जायेगा , निरिक्षण कर लिया गया है l