खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी : हर साल की तरह आज मनाया गया दिव्यांग दिवस

वाराणसी : हर साल की तरह आज मनाया गया दिव्यांग दिवस

जिला वाराणसी में दिव्यांग सशक्तिकरण पंडित दीनदयाल में हर साल की तरह इस साल भी 3 दिसंबर 2021 को मनाया गया जहां की दिव्यांग भाइयों को उनके हक को लेकर के जागरूक किया गया।

ये भी देखें – छतरपुर: दिव्यांग लड़की को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए इधर-उधर भटक रहा परिवार

दिव्यम भाई का कहना है कि आज यहां पर आए थे और मुझे हमारे हक के लिए बताया गया आप दुकान कर सकते हैं तो कैसे और शादी विवाह से संबंधित है बाकी हम लोगों को जो मिलता है साइकिल और पेंशन यह सारी चीजें तो मिल ही रहा था लेकिन जो बाकी चीजें ना उसके विषय में बहुत ही कम जानकारी थी लेकिन जानकारी मिली है अब फ़ार्म भरेंगे और इसका लाभ उठाएंगे।

दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के लोगों का कहना है कैंप द्वारा उन विकलांग भाइयों को जागरूक किया जाता है कि उनके लिए क्या-क्या है सरकारी सुविधा का लाभ और कैसे उठा सकते हैं लोग आए थे हैं आज शाम 5:00 बजे तक चलेगा ताकि जो उनको हक है जो बराबर का है जिसमें वह हर योजना में भाग ले सकें।

ये भी देखें – T-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के तहत पुरस्कार वितरण

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)