उत्तर प्रदेश जिला के वाराणसी में बिजली कटौती ने बच्चों की पढ़ाई में मुश्किल खड़ी कर दी है। बदहाल गर्मी से बीमारियां भी बढ़ रही हैं।
चोलापुर ब्लॉक के गांव हाजीपुर के प्राथमिक विद्यालय में 141 बच्चें हैं। बिजली का बिल बकाया होने की वजह से विद्यालय की बिजली काट दी गयी है। बच्चों का कहना है कि वह 4 दिन से स्कूल आ रहे हैं लेकिन बिजली कटी हुई है। हवा भी नहीं चल रही है। ऐसे में बैठे- बैठे गर्मी से उल्टी और चक्कर जैसा महसूस होता है।
वहीं अध्यापक का कहना है कि, ‘हम लोग क्या करें।प्रशासन की तरफ से लाइन कट जाने पर झेलना तो हम लोगों को पड़ रहा है। अगर इस तपती धूप में बच्चों को कुछ हो जाएगा तो कौन जिम्मेदार होगा। घरवाले तो यही कहेंगे कि मेरा बच्चा स्कूल गया था। लेकिन कारण है कि यहां पर जो सौर ऊर्जा लगा था वह भी चोरी हो गया है। चोरी का मैंने चोलापुर थाने में शिकायत भी किया लेकिन आज तक कुछ पता नहीं चला। दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से बिजली काट दी गई है। ऐसे में बच्चे बीमार भी पड़ सकते हैं। हम लोगों ने बिजली विभाग को सूचना भी दी पर अब देखते हैं कि आला अधिकारी इसके बारे में क्या कहते हैं।’
ये भी देखें :
गांव के प्रधान वीरेंद्र राम का कहना है कि बिजली बिल न भरने की वजह से कई विद्यालयों की बिजली काट दी गयी है। इसके लिए उन्होंने बिजली विभाग से बात की है। विभाग द्वारा बिजली जोड़ने की बात की गयी थी पर अभी तक कुछ नहीं हुआ।
चोलापुर ब्लॉक के बिजली विभाग के सुभाष चंद्र का कहना है कि उन लोगों की कोई गलती नहीं है। यह ऊपर से आदेश आया कि जिन-जिन विद्यालयों के बिल बकाया है वहां की बिजली काट दी जाए। इसी आधार पर उन लोगों ने बिजली काटी है। जब वह लोग बिल जमा करेंगे तभी बिजली मिलेगी।
ये भी देखें :
वाराणसी: लॉकडाउन में बेजुबानों को खाना खिला रहे काशी विश्वविद्यालय के एक छात्र अंकित कुमार शर्मा
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)