Varanasi News, Manikarnika Holi, Hindi News, Happy Holi
जिला वाराणसी मणिकर्णिका घाट पर 18 मार्च को यहां एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा आपको जो कि एक तरफ चिता जल रही है दूसरी तरफ लोग ढोल नगाड़ा बाजे के साथ होली मना रहे हैं जिसमें यहां पर लोग उसको मसालों की होली बोलते हैं और यह सदियों से परंपरा चला रहा है जिससे लोग मनाते हैं
लोगों का कहना है यह भोले बाबा की नगरी है यहां पर कल रंग एक एकादशी मनाया गया आज मसालों की होली चोकि यहां पर 1 दिन सभी को आना है और ऐसा माना जाता है कि भगवान स्वयं यहां पर चिताओं के साथ होली खेलने आते हैं जिसे लोग मसानों की होली करते हैं जिसे देखने के लिए विदेशी लोग भी यहां पर आए थे और वहां पर साथ में नाचे गाए और खुशियां मनाएं ऐसी होली जोकि और कहीं की नहीं मनाई जाती
मणिकर्णिका घाट के महंत का गाना था की एकादशी के दिन भगवान भोलेनाथ अपनी गौरव माता का गवना कराके लाते हैं और आज के दिन यहां पर मसालों की होली मनाते हैं जिसमें की लोग भी इस बात को कहते हैं कि ऐसी होली बहुत ही अद्भुत होती है और साल में इसे मनाना चाहिए क्योंकि एक दिन सबको यही आना है और इसी सोच को रखते हुए मौसम जा जो कि बिहार की रहने वाली थी उसने कहा मैंने ऐसा होली कहीं नहीं देखा था मैं इसको देखने के लिए यहां पर आई हूं और बहुत खुश हूं इसे देखकर