पन्ना जिला के हीरा खदान विभाग के कर्मचारी (बाबूजी) विगत सुशील जाटव आयु 45 वर्ष निवासी धाम मुहल्ले पन्ना जिला 10 सितंबर से लापता थे लापता सुशील जाटव की माँ का आरोप है की 3 तारीख को यह खदान चेक करने गए थे उधर से वापस आए फोन इन के रूम पर रखा था और यह कहीं चले गए घर में किसी को नहीं बताया, फिर जब हम लोगों ने पता लगाया तो इनका कहीं पता नहीं चला इनके ऑफिस में जानकारी ली तो वहां से जानकारी दी गई कि यह 1 दिन की छुट्टी लेकर कहीं जाने वाले थे तो हम लोगों ने सोचा कि दो-तीन दिन बाद वापस आ जाएंगे लेकिन आज 16 सितम्बर है अभी कुछ हमे पता नहीं चला है |
सुशील जाटव की पत्नी दिल्ली में रहती थी जिनका नाम साधना जाटव, पुत्र दीपांशु, अधिक परेशान हैं सभी लोग लगातार इन्हे ढूढ़ने की कोशिस कर रहे है लेकिन कोई सुराग तक नहीं मिल पा रहा है, ना ही किसी भी प्रकार का कोई पता बताया गया. जबकि सभी रिस्तेदारो में पता कर लिया है और जब कहीं पता नहीं चल पाया इनके बारे में कुछ तो उसके बाद इस मामले की रिपोर्ट पन्ना कोतवाली पर लिखवाई है| अब यही देखते है की कब तक पता चलेगा कुछ समझ नही आता है की कहा चलेगे |
सुशिल जाटव की माँ का कहना है
सब कोई परेशान है हर जगह सब रिस्तेदारो में फोन किया कानपूर तक फोन लगाए है दिल्ली भी फोन किया लेकिन कोई सुचना ही नहीं मिल पा रही है हम लोगो ने 8 दिन से खाना भी नहीं खाया है उनके विभाग के सभी लोग लगे हुए है एप्लिकेशन भी दिया है वो लोग भी परेशान हो रहे है लेकिन सोचने वाली बात है कि अचानक कहां चले गए है|
इस मामले में पन्ना कोतवाली पुलिस विभाग का कहना है
कि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है जैसे ही किसी भी प्रकार की सूचना हमारे पास आती है वैसे ही सुशील जी के घर सूचना पहुंचा दी जाएगी जांच जारी है|