जिला चित्रकूट, ब्लाक रामनगर, गांव इटवा को स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव को मॉडल चुना गया पर यहाँ के गांव के लोगों का कहना तो कुछ और ही है। लोगों का कहना है कि हमारा गांव मॉडल गाँव के नाम से तो जाना जाने लगा लेकिन सच्चाई काफी अलग है। गांव स्वच्छ रहे और विकास भी हो इसलिए गांव में कूड़ादान जगह-जगह रखने के लिए कहा गया है और हैंडपंप के नीचे गड्ढे खोदने थे । इतना ही नहीं कूड़े से खाद बनाने की व्यवस्था भी करवानी थी जिसे खेतों में डाला जाएगा और अनाज के पैदावारी होगी मगर ऐसे कुछ भी नहीं हुआ है। गांव की सड़कों के किनारे नाली बह रही हैं। लोगों को शौचालय नहीं दिए गए है।
ये भी देखें – चित्रकूट : मिलिए महिलाओं की रोल मॉडल सूरजकली से, कोशिश से कामयाबी तक|
सचिव आशीष कुमार सिंह का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत हमारा गांव इटावा गांव मॉडल गांव के लिए चुना गया। 51 लाख का बजट आया है जिसमें 28 लाख खर्च किये गए है बाकी के काम एक महीने के भीतर करवा दिए जाएंगे।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’