जिला चित्रकूट, ब्लाक मनिकापुर, गांव आगरहुडा की हमारी रिपोर्टर सहोद्रा बता रही हैं खाली ख़ासी (kali khansi) से निपटने का घरेलू उपाय यानी कम पैसे में जल्द लाभ के गुण।
देसी नुस्खा सामग्री-
- काली मिर्च
- पिप्पली और चीनी
तीनों सामग्रियों को अच्छे से पीसकर पानी में अच्छे से उबाल लें। जिसको खांसी हो रही है उसको चटाएं। सारे जमे कफ और खांसी से जल्द आराम मिलेगा। उतार-चढ़ाव का मौसम है इसलिए लोग आजकल इस समस्या से जूझ रहे हैं। और डॉक्टर की तरफ भागते हैं। जब घर ही में आसान इलाज है तो डॉक्टर के पास क्यों भागना भयी! घर पर इस उपाय को अपनाइये और खांसी दूर भगाइये। हाँ, अगर बहुत पुरानी खांसी है और आराम नहीं हो पा रहा है तो जरूर से डॉक्टर से संपर्क करें।
ये भी देखें – सफेद धात की समस्या ठीक करने का देसी नुस्खा | Desi Nuskha
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’