जिला स्थिति को लेकर आंसू बहा रहे हैं|बांदा,ब्लाक नरैनी, ग्राम पंचायत अतर्रा ग्रामीण,मजरा भुजवनपुरवा| यहाँ हरजन आबादी में बसे अनुसूचित जाति के लगभग 15 परिवार झोपड पट्टी में रहे कर बसर कर रहे हैं,लेकिन रहने को खुद के घर न होने और सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों का कहना है कि उनको कॉलोनी शौचालय जैसी किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं मिला सरकार हर घर को छत और हर घर शौच मुक्त करने की बात करती है|
लेकिन हम गरीबों के लिए कोई सुविधा नहीं है जितने भी प्रधान होते हैं, वह सिर्फ अपना देखते हैं| जब चुनाव का समय आता है, तो वोट मांगने के लिए चले आते हैं और जीतने के बाद कहते है की आप से नहीं जीते| इसलिए हम लोग वंचित हैं और आज इस तरह की बदतर स्थिति में छानी छप्पर के सहारे अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं|
सूखे मौसम में तो फिर भी किसी तरह बसर हो जाता है, लेकिन बारिश के मौसम में रात रात भर नींद हराम हो जाती है| इसलिए वह चाहते हैं कि अगर सरकार गरीबों के लिए इतनी व्यवस्थाएं कर रही है और योजनाएं चला रही है,तो उनको भी कॉलोनी शौचालय मिल जाए तो अच्छा होगा|