महोबा जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे लोग बेहद चिंतित हैं। स्वास्थ्य विभाग के कॉलोनी के सिक्योरिटी गार्ड नितेश कुमार सिंह बताते हैं, “मुझे पहले कोई समस्या नहीं थी, और मैं अपनी ड्यूटी ठीक से कर रहा था। एक दिन अचानक मुझे तेज बुखार चढ़ गया और हाथ-पैरों में दर्द होने लगा। मैं तुरंत अस्पताल गया और चेकअप कराया, तब मुझे पता चला कि मुझे डेंगू हो गया है।”
ये भी देखें – डेंगू से बचाव के उपाय बताएँगे डॉ. सुधीर शर्मा | हेलो डॉक्टर
छपियाना मोहल्ला निवासी गौरव सोनी ने जानकारी दी, “मेरे घर से चार लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से दो का इलाज चल रहा है और दो लोग ठीक हो चुके हैं। हम घर में सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं, फिर भी डेंगू का फैलाव थमने का नाम नहीं ले रहा।”
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’