खबर लहरिया Blog दिल्ली में तापमान 3 डिग्री तक गिरने की संभावना, आज से शीत लहर की भी हो सकती है शुरुआत – मौसम विभाग की रिपोर्ट

दिल्ली में तापमान 3 डिग्री तक गिरने की संभावना, आज से शीत लहर की भी हो सकती है शुरुआत – मौसम विभाग की रिपोर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना जताई है,जिसकी एक वजह पश्चिमी विक्षोभ को बताया गया है। मौसम विभाग ने यह भी आशंका जताई है कि 9 और 10 दिसंबर को दिल्ली में घना कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता कम होगी और यातायात प्रभावित हो सकता है।

"Delhi temperature may drop to 3 degrees; cold wave likely to begin today: IMD report"

                                                      सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

दिल्ली में इस हफ़्ते तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसकी आशंका जताई है। इसके साथ ही उत्तर भारत राज्यों जैसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 14 दिसंबर तक अधिक ठंड बढ़ने की उम्मीद है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, आज सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन अगले कुछ दिनों में ठंड और ज़्यादा बढ़ सकती है। ठंड बढ़ने की मुख्य वजह उत्तरी राज्यों में जल्दी हुई बर्फबारी और राष्ट्रीय राजधानी व आसपास के राज्यों में हुई हल्की बारिश को बताया जा रहा है।

दिल्ली में इन दिनों घना कोहरा होने की आशंका

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना जताई है,जिसकी एक वजह पश्चिमी विक्षोभ को बताया गया है। मौसम विभाग ने यह भी आशंका जताई है कि 9 और 10 दिसंबर को दिल्ली में घना कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता कम होगी और यातायात प्रभावित हो सकता है।

मौजूदा जानकारी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक प्रकार की मौसमी प्रणाली होती है, जो भूमध्य सागर, काला सागर और कैस्पियन सागर के आसपास बनने वाले निम्न दबाव के क्षेत्रों से उत्पन्न होती है। यह एक पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ने वाली ठंडी और नम हवाओं का समूह है। जब यह प्रणाली भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी हिस्सों में प्रवेश करती है, तो यह वहां मौसम में बदलाव लाती है।

आईएमडी के अनुसार, “पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 9 से 11 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। रविवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश की संभावना है। दिल्ली में भी रविवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। रात के समय हल्का कोहरा या धुंध भी रह सकता है।”

हरियाणा की यह जगह बनी सबसे ठंडी जगह

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के हिसार में 8 दिसंबर को 4.7 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है जिससे यह फिलहाल इस क्षेत्र का सबसे ठंडा शहर बन गया है।

वहीं, दिल्ली में बीती रात हुई बारिश ने शहर की ‘वायु गुणवत्ता सूचकांक’ (AQI) में थोड़ा-बहुत सुधार किया है। अब यह ‘खराब’ श्रेणी में आ गया है, जिसका स्कोर 273 है। इससे पहले, दिल्ली का AQI कई दिनों तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ था।

जहां कई क्षेत्रों में हुई हल्की-फुल्की बारिश ने प्रदूषण को थोड़ा कम किया है, वहीं यह इस तरफ भी संकेत है कि ठंड बढ़ रही है और जल्द ही शीत लहर आ सकती है, जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *