खबर लहरिया Blog Delhi Pollution Protest: वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लगे ‘हिड़मा अमर रहे’ के नारे, प्रदर्शनकारी गिरफ़्तार

Delhi Pollution Protest: वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लगे ‘हिड़मा अमर रहे’ के नारे, प्रदर्शनकारी गिरफ़्तार

दिल्ली के इंडिया गेट के पास वायु प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इस प्रदर्शन में कई युवा इकट्ठा हुए थे जिसके बाद उनके द्वारा नक्सलियों के समर्थन में नारेबाज़ी की गई नारेबाज़ी से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

Clash between people and police

लोगों और पुलिस के भींच झड़प (फोटो साभार: अमर उजाला)

23 नवंबर 2025 की शाम दिल्ली की राजधानी इंडिया गेट पर दिल्ली के नागरिक एक बार फिर इकट्ठा हुए जहां उन्होंने वायु प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाते हुए सरकार से तुरंत ठोस कदम उठाने की मांग की। राजधानी में लगातार गिर रही वायु गुणवत्ता को लेकर लोगों में नाराज़गी और चिंता दोनों देखी गई। जैसे-जैसे रात बढ़ी वैसे वैसे प्रदर्शन और उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हवा की स्थिति लगातार “गंभीर” स्तर पर है, लेकिन सरकार असली समाधान ढूंढने के बजाय सिर्फ दिखावटी कदम उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पानी का छिड़काव, क्लाउड सीडिंग और सिर्फ एयर क्वालिटी मॉनिटर के आसपास सफाई जैसे उपाय समस्या को हल नहीं करते बल्कि बस ऊपर-ऊपर से ठीक दिखाते हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा “जब राज्य स्वयं हवा को जहरीला बना देता है तो लोगों के लिए एकजुट होना और अपने अस्तित्व के लिए आवाज उठाना आवश्यक हो जाता है।” पुलिस ने कहा कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके कर्मियों पर मिर्च पाउडर का इस्तेमाल किया जो असामान्य और दुर्लभ है।

प्रदर्शनकारियों ने लगाया आरोप 

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मौजूदा विकास नीति जिसमें खनन, वन अनुमति और संवेदनशील इलाकों में बड़े बुनियादी ढांचे का विस्तार शामिल है ने पर्यावरण को नुकसान पहुँचाया है। उनके अनुसार इसी मॉडल के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है कई लोग अपनी ज़मीनों से बेघर हो रहे हैं और देश चरम मौसम की घटनाओं का सामना कर रहा है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब नागरिक इन मुद्दों पर सवाल उठाते हैं तो सरकार उनका साथ देने के बजाय आवाज़ दबाती है कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाता है प्रतिबंध लगाए जाते हैं और विरोध को हतोत्साहित (सरल लिखो–उनके उत्साह को कम किया जाता है या डीमोटिवेट किया जाता है।) किया जाता है।

प्रदर्शन के दौरान तनाव की स्थिति बन गई 

स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की जिस पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने जवाब में पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा सी-हेक्सागन के पास था। पुलिस ने उन्हें यह समझाया कि वहां रुकने से रास्ता बाधित हो रहा है और एम्बुलेंसों व मेडिकल स्टाफ की आवाजाही में दिक़्कत पैदा हो रही है। अधिकारी ने कहा, “हमने उन्हें समझाने की कोशिश की कि आपातकालीन वाहन फंस गए हैं और उन्हें स्पष्ट पहुँच की आवश्यकता है लेकिन उन्होंने हटने से इनकार कर दिया। इसके बाद स्थिति हाथापाई में बदल गई और कुछ प्रदर्शनकारियों ने हमारे कर्मियों पर मिर्च पाउडर का इस्तेमाल किया जो असामान्य और दुर्लभ है।” 

नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने इस घटना पर हैरानी जताते हुए कहा कि “यह बहुत असामान्य घटना है। यह पहली बार हुआ है कि प्रदर्शनकारियों ने यातायात और कानून व्यवस्था संभालने वाले हमारे कर्मियों पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया है।” 

ये भी देखें Protest in Delhi University: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और कुत्तों को हटाने के आदेश के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन 

प्रदूषण के दौरान ‘हिड़मा अमर रहे’ के नारे लगे 

इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ शुरू हुआ विरोध रविवार को अचानक एक अलग मोड़ लेता दिखा। वायु गुणवत्ता पर कार्रवाई की मांग कर रही भीड़ में कुछ युवाओं ने नक्सली कमांडर हिडमा के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। कई लोगों के हाथों में हिडमा के नाम वाली तख्तियाँ और पोस्टर थे। माहौल में गुस्सा साफ झलक रहा था और प्रदर्शनकारी मौजूदा व्यवस्था के खिलाफ बदलाव की मांग कर रहे थे।

(माडवी हिडमा भारत के माओवादी नेताओं में से एक है जो 18 नवंबर को आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में मारा गया।) 

इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से चल रहा है। इस वीडियो में प्रदर्शनकारी नारे लगाते दिख रहे हैं। जिसमें कहा जा रहा है “कॉमरेड हिड़मा को लाल सलाम, “हिड़मा लाल सलाम”, “कितने हिड़मा मारोगे हर घर से हिड़मा निकलेगा”

अधिकारियों के अनुसार पुलिस ने कुल 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। बताया गया कि पुलिसकर्मियों पर हमले और आक्रामक व्यवहार के चलते उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की कि विरोध दर्ज कराते समय शांतिपूर्ण और कानूनी तरीकों का पालन करें ताकि सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा और व्यवस्था प्रभावित न हो। इस घटना के बाद इंडिया गेट क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

ये भी देखेंDelhi Pollution and Protest: दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर पर, इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन फिर पुलिस ने हिरासत में ले लिया  

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *