खबर लहरिया Blog Chinese manjha: गले में मांझा फंसने से यातायात पुलिस अधिकारी सहित दो घायल

Chinese manjha: गले में मांझा फंसने से यातायात पुलिस अधिकारी सहित दो घायल

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल गुरुवार 15 अगस्त को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चीनी मांझे से एक यातायात पुलिस अधिकारी और एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वतंत्रता दिवस पर आसमान में लोग पतंग उड़ाते हैं लेकिन उन चीनी मांझे से हर साल ऐसी घटनाएँ सामने आती हैं और इसका शिकार केवल व्यक्ति ही नहीं बल्कि पक्षी भी होते हैं जिनकी जान चली जाती है।

Photo Credit: Social Media

15 अगस्त के मौके पर लोग बड़े उत्साह से पतंग उड़ाते हैं लेकिन उन पतंगों में जो चीनी मांझा इस्तेमाल होता है वो किसी के साथ हुए हादसे का कारण बन जाता है। कल गुरुवार 15 अगस्त को दो घटनाएं सामने आई जहां पहली घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार की है जहां ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) के पद पर तैनात सहायक उप-निरीक्षक सुरेंद्र भाटी (47) के गले में चीनी मांझे से गला कट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी घटना न्यू उस्मानपुर इलाके की है जहां एक डेनिम कपड़ा सप्लायर स्कूटर चलाते समय चीनी मांझे की चपेट में आ गया।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने जानकारी दी कि सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (एएसआई) पश्चिमी दिल्ली में ड्यूटी पर थे। जब वह दोपहर में घर लौट रहे थे, तब यह घटना घटी। अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस ने बताया, “एएसआई भाटी अपने घर जा रहे थे और यमुना विहार के पास एक मांझा उनके गले में फंस गया। उसे निकालने के लिए संघर्ष करने के बाद, वह बाइक से गिर गए और फिर आखिरकार जब कोई उनकी मदद के लिए नहीं आया तो वह खुद ही सिग्नेचर अस्पताल गए।”

दूसरी घटना

दूसरी घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके की है। जब 34 वर्षीय हिमांशु लाल व्यक्ति के गले में में चीनी मांझा फंस गया और वह घायल हो गए। वह पेशे से एक डेनिम फैब्रिक सप्लायर हैं।

डीसीपी (नॉर्थईस्ट) जॉय तिर्की के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 2.20 बजे सिग्नेचर ब्रिज के पास हुई। अधिकारी ने कहा, “घायल अपनी पत्नी के साथ दोपहिया वाहन पर था, तभी मांझे ने उसका गला काट दिया… वे एक दोस्त से मिलने खजूरी खास इलाके में जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।” पत्नी के दिए गए बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke