आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की छात्रा स्नेहा देबनाथ का शव कल रविवार 13 जुलाई 2025 को उत्तरी दिल्ली में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास यमुना नदी पाया गया। जानकारी के अनुसार, स्नेहा त्रिपुरा की रहने वाली थी और 7 जुलाई से लापता थी। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा के कार्यालय ने इस मामले में संज्ञान लिया और इस पर उचित करने के निर्देश दिए हैं।
केरल के त्रिपुरा की रहने वाली स्नेहा देबनाथ जिनकी उम्र 19 साल थी, स्नेहा का परिवार त्रिपुरा में रहता था और कई साल पहले दिल्ली शिफ्ट हुए थे। स्नेहा की आखिरी बार बात परिवार से फ़ोन पर सोमवार 7 जुलाई की सुबह लगभग 5:56 बजे को हुई थी। इसके तुरंत कुछ घंटों बाद ही स्नेहा का मोबाइल फोन बंद आने लगा था। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्नेहा की बात उनसे फ़ोन पर तब हुई जब वह अपनी दोस्त पितुनिया के साथ दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही थी।
आखिरी बार कैब से किया था सफर
स्नेहा की बड़ी बहन बिपाशा देबनाथ ने बताया कि स्नेहा ने सुभे चंद्रा की टैक्सी ली थी और सुबह करीब 5:15 बजे घर से निकली थी। आईएएनएस न्यूज़ एजेंसी ने उबर कैब ड्राइवर से बातचीत कि तो ड्राइवर ने बताया कि “ मैंने उसे पर्यावरण साउथ काम्प्लेक्स से बैठाया था और सिग्नेचर ब्रिज पर यानी उसकी लोकेशन पर छोड़ा था। वो दिखने में परेशान नहीं लग रही थी। जब मैं यू टर्न लेकर आया 10 मिनट का तो उसके हावभाव से लगा नहीं, उसने कुछ किया हो या पानी में छलांग लगाई हो, क्योंकि वहां आस-पास कई लोग मौजूद थे।” सोशल मीडिया पर X पर शेयर किए गए कैब डाइवर की वीडियो में आप देख सकते हैं।
Delhi: The cab driver who drove 19-year-old Sneha Debnath to Signature Bridge, as her family suggested she intended to jump from there, says, “…Just before we were about to reach, she got a call. I don’t know what was said, but it happened about five minutes before I dropped… pic.twitter.com/YSfPpVetmP
— IANS (@ians_india) July 13, 2025
लापता होने के बाद गुमशुदगी की शिकायत
पुलिस ने बताया कि 9 जुलाई को, बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 140 (3) (अपहरण) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 7 जुलाई को लापता होने के दो दिन बाद 9 जुलाई को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय आपदा राहत बल के साथ मिलकर सिग्नेचर ब्रिज के आसपास के इलाके में स्नेहा की तलाश शुरू की थी, लेकिन वह नहीं मिली थी। इसके बाद स्नेहा का शव कल रविवार शाम उत्तरी दिल्ली में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास यमुना नदी से बरामद किया गया।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट से सामने आया कि 8 जुलाई को स्नेहा देबनाथ के कमरे से एक सुसाइड नोट (आत्महत्या करने के लिए लिखा गया पत्र) मिला और उसी दिन पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा सुसाइड नोट के आधार पर बताया कि उसने (स्नेहा) लिखा था कि आत्महत्या का फैसला उसके स्वंय का था और इसके लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। पुलिस ने बताया कि उसकी लिखावट में लिखे नोट में यह भी लिखा था कि वह खुद को बोझ महसूस कर रही है और इस तरह जीना उसके लिए असहनीय होता जा रहा है।
फ़िलहाल मामले को संज्ञान में लिया गया और जाँच की जा रही है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’