बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और काम ना करने की नीयत से परेशान होकर आज AAP के इन पांचों पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
आम आदमी पार्टी के 5 पार्षद कल रविवार 25 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी छोड़ने के पीछे पार्षदों ने भ्रष्टाचार और काम न करने की नीयत को वजह बताया। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्षदों का इस तरह का निर्णय आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया।
अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हाथ बढ़ाया है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) विधानसभा चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी के 5 पार्षदों ने पार्टी को छोड़ दिया। ये पार्षद अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
5 पार्षद जो बीजेपी में हुए शामिल
राम चंदर – साहिबाबाद डेयरी वार्ड
पवन कुमार – बवाना वार्ड
मंजू देवी – बदरपुर वार्ड
सुंगंधा – तुगलकाबाद वार्ड
ममता हरकेश – नगर वार्ड
आपको बता दें कि इस साल 2024 जुलाई में आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर और पूर्व विधायक राज कुमार आनंद भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
आप पार्टी छोड़ने की वजह
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और काम ना करने की नीयत से परेशान होकर आज AAP के इन पांचों पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इन सबका मत एक ही है कि जिस तरह से पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी विकास कार्यों को गति दे रहे हैं, सबको साथ लेकर चल रहे हैं, उसी तरह हम भी दिल्ली में अपने लोगों के लिए कुछ काम करना चाहते हैं। ऐसे सभी साथियों का हम स्वागत करते हैं।’ बीजेपी दिल्ली ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी।
वार्ड 28 से पार्षद श्री रामचंद्र, वार्ड 30 से पार्षद श्री पवन सहरावत, वार्ड 177 से पार्षद श्रीमती ममता पवन, वार्ड 178 से पार्षद श्रीमती सुघंधा बिधूड़ी एवं वार्ड 180 से पार्षद मंजू निर्मल के आलावा “आप” के तीन सक्रिय नेता श्री सचिन बिधूड़ी, श्री राजू निर्मल एवं श्री पवन कुमार ने… pic.twitter.com/qhXkfIpkoR
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 25, 2024
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व विधायक राज कुमार आनंद जोकि दलित समुदाय से आते हैं दिल्ली सरकार में मंत्री थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को शराब नीति घोटाले मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद भ्रष्टाचार बता कर पार्टी का साथ छोड़ा था।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’