खबर लहरिया Hindi DELHI NEWS : नवरात्रि के व्रत में कुट्टू का आटा (buckwheat) खाने से 200 लोग बीमार, खाद्य सुरक्षा की टीम जाँच में जुटी

DELHI NEWS : नवरात्रि के व्रत में कुट्टू का आटा (buckwheat) खाने से 200 लोग बीमार, खाद्य सुरक्षा की टीम जाँच में जुटी

उत्तर-पश्चिम दिल्ली में नवरात्रि व्रत के दौरान कुट्टू के आटे (बकव्हीट) (buckwheat) का सेवन करने से करीब 200 लोग बीमार हो गए। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने मंगलवार, 23 सितंबर 2025 को दी।

कुट्टू के आटे की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार : सोशल मीडिया)

क्या है पूरा मामला

22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग व्रत रखते हैं और अधिकतर व्रत रखने वाले कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाते हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि जहांगीरपुरी थाने में सुबह करीब 6:10 बजे फोन आने शुरू हुए। पुलिस को बताया गया कि कुट्टू के आटे से बना खाना खाने के बाद करीब 200 लोग food poisoning / फूड पॉइजनिंग (यानी खराब या दूषित खाना खाने से होने वाली बीमारी) के शिकार हो गए हैं।

कई अन्य क्षेत्रों में मरीज सामने आए

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (उत्तर पश्चिम) भीष्म सिंह ने कहा कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली इलाके के उत्तर जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर सहित क्षेत्रों में मरीज सामने आये। फिलहाल मरीजों की हालत स्थिर बताई गई है तथा कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है। उनका इलाज बीजेआरएम (बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल) अस्पताल में चल रहा है।

बीजेआरएम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विशेष यादव ने कहा, “सभी मरीज़ स्थिर पाए गए और किसी को भी अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत नहीं पड़ी।”

मामले के बाद इलाके में जागरकता फैलाई गई

इस मामले के सामने आते ही इलाके में दहशत फ़ैल गई। इसकी वजह से पुलिस ने तुरंत ही दुकानदारों, विक्रेताओं और निवासियों को इलाके में जागरकता और चेतावनी देने के लिए बीट स्टाफ और पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल किया।

आपको बता दें कि बीट स्टाफ उन्हें कहा जाता है जब पुलिस की टीम इलाके में आकर लोगों से बात करती है और दुकानों पर नज़र रखती है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम में लाउडस्पीकर से लोगों को जानकारी के बारे में सूचित किया जाता है।

खाद्य सुरक्षा टीम जाँच में जुटी

आगे की कार्रवाई के लिए इस मामले को खाद्य विभाग को भी भेज दिया गया है, जिसमें स्थानीय बाजारों में बेचे जा रहे कुट्टू के आंटे की गुणवत्ता जांच भी शामिल है। अधिकारी ने कहा, “हम खाद्य विभाग और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।”

अधिकारियों ने कहा कि वे खाद्य सुरक्षा टीमों से जानकारी का इंतजार कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आटा खराब था या फिर इसमें किसी प्रकार की मिलावट की गई थी।

इस तरह की घटना आप के साथ न हो इसके लिए आप भी सतर्क रहें। कोई भी सामान खरीद रहे हैं तो एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *