15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के लाला किले से दो कारतूस और एक पुराना सर्किट बोर्ड बरामद किया गया। यह तलाशी अभियान के तहत पुलिस को मिला। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज की। इसकी जानकारी पुलिस ने आज गुरुवार 7 अगस्त 2025 को दी। बरामद किए गए सामान की फोरेंसिक जांच की जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है। 15 अगस्त से कुछ महीने पहले ही लाल किले पर होने वाले कार्यकम के लिए तैयारियां शुरू हो जाती है। इसके साथ ही खासकर दिल्ली में सुरक्षा को लेकर खास कड़ी नज़र रखी जाती है चाहे वो रेलवे स्टेशन हो, मेट्रो हो या फिर एयरपोर्ट। सभी भीड़ भाड़ वाली जगह पर पहले से ज्यादा सख्ती से जाँच होती दिखाई देती है। ऐसे में सुरक्षा में कोई कमी या चूक सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाते हैं।
लाल किले पर दो कारतूस और एक सर्किट बोर्ड बरामद
एएनआई न्यूज़ एजेंसी की 7 अगस्त 2025 की रिपोर्ट के अनुसार लाल किले पर सुरक्षा जाँच और तलाशी अभियान के समय पुलिस को दो पुराने कारतूस मिले। बताया जा रहा है कि ये खराब थे लेकिन इन्हे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही एक सर्किट बोर्ड भी मिला है। पुलिस को संदेह है कि यह किसी पुराने कार्यक्रम में लाइटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया होगा।
लाल किले पर डमी बम न खोजने पर 7 पुलिसकर्मी निलंबित
लाल किले पर सुरक्षा इंतजाम में कोई कमी न हो इसके लिए सुरक्षा दल को तैयारी कराई जा रही है। शनिवार 2 अगस्त को लाल किले के प्रवेश नियंत्रण बिंदु पर नियमित सुरक्षा अभ्यास के दौरान एक डमी बम का पता लगाने में पुलिस कर्मी असफल गए जिसकी वजह से सात कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
डमी को खोजना आंतरिक सुरक्षा परीक्षण का हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डमी बॉम्ब को खोजने की प्रक्रिया आंतरिक सुरक्षा परीक्षण का हिस्सा थी। इसका उद्देश्य सुरक्षा कर्मचारियों की सतर्कता और तैयारी की जांच करना था। पुलिस ने बताया कि एक टीम को नकली विस्फोटक उपकरण लेकर परिसर में बिना पकड़े जाने का प्रयास करने का काम सौंपा गया था और वह बिना किसी बाधा के अंदर पहुंच गया।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “डमी उपकरण ले जाने वाली टीम लाल किले के मुख्य द्वार पर सुरक्षा जांच को दरकिनार करने में कामयाब रही। वस्तु का पता लगाने में विफलता ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की सतर्कता पर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।”
15 अगस्त पर खासतौर पर आंतकवादी हमले और सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती। लाल किले पर सुरक्षा जाँच के दौरान यदि अभी इतनी लापरवाही की घटना सामने आ रही है तो 15 अगस्त वाले दिन सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ जाती है। इस तरह की गलतियां और लापरवाही क्यों हो रही है और इस तरह की घटना न हो इसके लिए सुरक्षा कर्मी और अधिकारी क्या कदम उठा रहे हैं? यह भी एक बड़ा सवाल है।