दिल्ली के शहादरा में 20 साल की महिला के साथ बदले के लिए किया गया सामूहिक बलात्कार। आपत्तिजनक क्रियायों को भी दिया अंजाम।
महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर यौन हिंसा के सामूहिक बलात्कार और हिंसा खेल की शुरुआत की। उन्हें लग रहा था कि वह यह सब करके इन्साफ कर रहे हैं पर असल में वह यह सब करके मानवीय मूल्य से भी नीचे चले गए। देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसी ही हिंसक घटना बुधवार, 26 जनवरी के दिन सामने आयी। दिल्ली के कस्तूरबा नगर शहादरा में 20 वर्षीय महिला को उसके घर से अगवा कर उसके साथ पहले सामूहिक बलात्कार किया गया। इसके बाद उसके बाल छील दिए गए। आरोपी यहां भी नहीं रुके, सभी हदों को पार करते हुए आरोपियों ने महिला के गले में जूतों की माला पहनाई, चेहरे को स्याही से रंग दिया और सड़क पर परेड कराई।
इस घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। लोगों में भी घटना को लेकर काफी आक्रोश है।
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार, 28 जनवरी को बयान देते हुआ कहा कि अभी तक मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें से 9 महिलाएं हैं। आगे और भी लोगों को गिरफ़्तार किया जाएगा।
पुलिस ने आगे कहा, मामले के बारे में उन्हें पीड़िता के पति द्वारा जानकारी दी गयी थी। पीड़िता का पति घटनास्थल पर मौजूद नहीं था, उसे मकान मालिक द्वारा घटना के बारे में बताया गया था।
ये भी देखें – चित्रकूट: दहेज के नाम पर हिंसा का एक और मामला आया सामने। FIR दर्ज
कई धाराओं के तहत लिखी गयी एफआईआर
पुलिस ने कहा, जानकारी मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे और 20 वर्षीय महिला को बचाकर पुलिस स्टेशन ले आये। पुलिस द्वारा मामले को लेकर आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज़ की गयी है जिसमें सामूहिक बलात्कार, यौन हिंसा, शारीरिक हिंसा व दूसरों के साथ मिलकर अपराध की साजिश करना आदि शामिल हैं।
बदले के लिए किया गया सब – पीड़िता की बहन
पीड़िता की बहन ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में एक लड़का था जो उसकी बहन से प्यार करने का दावा करता था। पिछले साल नवंबर 2021 में लड़के ने आत्महत्या कर ली। “उसका परिवार मेरी बहन को उसकी मौत का ज़िम्मेदार मानता है” – पीड़िता की बहन ने कहा। पीड़िता का अपहरण और सामूहिक बलात्कार बदला लेने की सोच से किया गया था।
डीसीपी आर. साथियासुन्दरम (शहादरा) ने बताया, “कार्यवाही ज़ारी है। घटना बुधवार रात 12 :30 बजे हुई थी। हर तरह की मदद व काउंसलिंग पीड़िता को दी जायेगी।”
An unfortunate incident of sexual assualt on a woman due to personal enmity happened in Shahdara District today .
Police has nabbed four accused and probe is on. All possible help and counselling is being provided to the victim. @CPDelhi @DCP_SHAHDARA #DelhiPoliceUpdates pic.twitter.com/Num74VqgVO— Delhi Police (@DelhiPolice) January 26, 2022
ये भी देखें – चित्रकूट : ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप, देखिए पुलिस की कार्यवाही
सीएम ने केंद्र से कड़े कदम उठाने की करी गुज़ारिश
वीरवार, 27 जनवरी को सीएम अरविन्द केजरीवाल ने मामले को शर्मनाक घटना कहते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और लेफ्टिनेट गवर्नर से गुज़ारिश करी कि पुलिस को मामले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया जाए। सीएम ने आगे कहा, दिल्लीवाले इस तरह की शर्मनाक घटना और आरोपियों को बिलकुल भी सहन नहीं करेंगे।
घटना से जुड़े सबूत की कॉपी की मांग – डीसीडब्ल्यू
दिल्ली कमीशन फॉर वीमेन (डीसीडब्ल्यू ) ने भी दिल्ली पुलिस को सख़्त कार्यवाही करने को लेकर नोटिस लिखा। पुलिस से एफआईआर की कॉपी, सभी आरोपियों की जानकारी, पुलिस द्वारा पीड़िता के परिवार और उसकी सुरक्षा के लिए जाने उठाये जाने वाले कदम की जानकारी, घटना का पूरा वीडियो आदि मामले से जुड़ी अन्य चीज़ों की मांग की।
मामले में दो नाबालिग भी शामिल थे। पूरी घटना को लेकर पुलिस की कार्यवाही ज़ारी है।
ये भी देखें – महिला ने लगाया अपने पति और दो नन्दोईयों पर बलात्कार का आरोप
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)