नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा के प्रवेश वर्मा ने पूर्वी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को हराकर बड़ी जीत मिली है। प्रवेश वर्मा ने 4,089 वोटों के अंतर से यह सीट जीती।
राजधानी दिल्ली में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार 27 सालों बाद बनने जा रही है। दिल्ली के दो बार के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल इस विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।
भाजपा ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से कुल 48 सीटें जीती हैं। वहीं आम आदमी पार्टी को इस बार 22 सीटें मिली हैं। वहीं कांग्रेस को एक भी सीट हासिल नहीं हुई है। यह जानकारी भारत के चुनाव आयोग द्वारा दी गई है।
Speaking from the @BJP4India HQ. https://t.co/FJzmhW8nHy
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
भाजपा की इस जीत पर पीएम मोदी ने X पर लिखते हुए कहा, “विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है।”
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा के प्रवेश वर्मा ने पूर्वी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को हराकर बड़ी जीत मिली है। प्रवेश वर्मा ने 4,089 वोटों के अंतर से यह सीट जीती।
वहीं, मुख्यमंत्री अतिशी ने कालकाजी सीट से जीत हासिल की। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को 3,521 वोटों के अंतर से हराया। यह नतीजे चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, गिनती के बारहवें दौर के बाद आए हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को संपन्न हुआ था।
कुल मिलाकर 60.39% वोटिंग हुई। सबसे ज़्यादा मतदान मुस्तफाबाद में हुआ, जहां 69% लोगों ने वोट डाला। वहीं सबसे कम मतदान करोल बाग में रहा, जहां सिर्फ 47.40% वोटिंग हुई।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’