खबर लहरिया Blog Delhi Red Fort Blast News: दिल्ली लाल क़िले में विस्फोट अबतक लगभग 11 लोगों की मौत 20 घायल

Delhi Red Fort Blast News: दिल्ली लाल क़िले में विस्फोट अबतक लगभग 11 लोगों की मौत 20 घायल

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट में अबतक 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है और 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस ब्लास्ट की जांच के दौरान 3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। 

Blast near Delhi Red Fort Metro

दिल्ली लाल क़िला मेट्रो के पास ब्लास्ट (फोटो साभार: सोशल मीडिया)           

राजधानी दिल्ली कई बार देश के सबसे भयावह आतंकी हमलों की गवाह रही है एक बार फिर दहशत के उसी पुराने साये में लौट आई है।14 साल बाद दिल्ली एक बार फिर जोरदार धमाके से दहल उठी। 10 नवंबर 2025 की शाम लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास शक्तिशाली विस्फोट हुआ। इस हादसे में अबतक कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए।

इस हाई-इंटेंसिटी धमाके ने कई गाड़ियों को चपेट में ले लिया और इलाके में भगदड़ मच गई। घटना के समय यह इलाका यात्रियों और स्थानीय लोगों से भरा हुआ था। सभी घायलों को पास के लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

चश्मदीदों के मुताबिक – 

इस हादसे को लेकर घटना स्थल के आसपास के लोगों से बातचीत की गई। कुछ लोगों ने बताया कि जब ब्लास्ट हुआ तो काफी तेज आवाज आई। मौके पर चारों ओर धुआं और लाशों के टुकड़े बिखरे थे। उसके बाद रात भर लगातार गाड़ियाँ आती रही। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें घटना स्थल को वर्तमान में पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। लोक नायक अस्पताल के बाहर भी कुछ इसी तरीके का माहोल था। 

चपेट में आए अब तक 20 लोगों की पहचान हुई 

  • विनय पाठक, पिता रामाकांत पाठक, निवासी आया नगर, दिल्ली
  • जोगिंदर, पिता अज्ञात, निवासी नंद नगरी, दिलशाद गार्डन, दिल्ली
  • भवानी शंकर सामरा, पिता अज्ञात, निवासी संगम विहार, दिल्ली
  • अज्ञात
  • गीता, पिता शिव प्रसाद, निवासी कृष्णा विहार, दिल्ली
  • अज्ञात
  • अंकुश शर्मा, पिता सुधीर शर्मा, निवासी ईस्ट रोहिताश नगर, शाहदरा, दिल्ली
  • पप्पू, पिता दूधवी राम, निवासी आगरा, यूपी
  • विनोद, पिता विशाल सिंह, निवासी बैतजीत नगर, दिल्ली
  • शिवम झा, पिता संतोष झा, निवासी उस्मानपुर, दिल्ली
  • अज्ञात (अमन)
  • अज्ञात
  • शाइना परवीन, पिता मोहम्मद सैफुल्लाह, निवासी दिल्ली
  • मोहम्मद शहनवाज़, पिता दिवंगत अहमद जमान, निवासी दरियागंज, दिल्ली
  • समीर, पिता अज्ञात, निवासी मंडावली, दिल्ली
  • मोहम्मद दाऊद, पिता जानुद्दीन, निवासी लोनी, गाज़ियाबाद, यूपी
  • किशोरी लाल, पिता मोहन लाल, निवासी यमुना बाज़ार, कश्मीरी गेट, दिल्ली
  • अशोक कुमार, पिता जगबंश सिंह, निवासी अमरोहा, यूपी
  • अज्ञात
  • मोहम्मद फारुख, पिता अब्दुल कादिर, निवासी दरियागंज, दिल्ली
  • तिलक राज, पिता किशन चंद, निवासी हमीरपुर, हिमाचल
  • अज्ञात
  • अज्ञात
  • मोहम्मद सफवान, पिता मोहम्मद गुफरान, निवासी सीता राम बाजार, दिल्ली
  • अज्ञात
  • हर्षुल, पिता संजीव सेठी, निवासी गदरपुर, उत्तराखंड
  • शिवा जायसवाल, पिता अज्ञात, निवासी देवरिया, यूपी
  • आज़ाद, पिता रसुद्दीन, निवासी करताल नगर, दिल्ली

धमाका किसमें हुआ?

यह धमाका Hyundai i20 कार में हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस कार के अंदर तीन लोग बैठे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी धमाके के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में i20 कार का जिक्र किया। उन्होंने यह भी बताया कि हर पहलू से इस मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में हर संभावनाओं की जांच की जा रही है। अमित शाह ने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। लोक नायक अस्पताल पहुंचने पर गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस सीपी सतीश गोलचा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। फिलहाल इस घटना को लेकर पूरे देश में हाई अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। 

इस मामले में 3 लोगों को गिरफ़्तार 

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार लाल किला मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के पास जिस सफ़ेद हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ उसे कथित तौर पर एक कश्मीरी डॉक्टर मोहम्मद उमर चला रहा था जिस पर हमले के पीछे होने का संदेह है। माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी उमर का हाल ही में फरीदाबाद में पकड़े गए एक आतंकी मॉड्यूल से संबंध है।

अब तक के खबर अनुसार इस मामले में जांच के दौरान डॉ मुजम्मिल शकील, डॉ आदिल अहमद राथर, और डॉ शाहीन शाहिद सहित 3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में कल फ़रीदाबाद से डॉ मुजम्मिल को गिरफ़्तार किट था। उसकी निशानदेही पर फ़रीदाबाद में एक ठिकाने से 360 किलोग्राम संभावित अमोनियम नाइट्रेट एक असॉल्ट राइफ़ल और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है। 

प्रधानमंत्री सहित कई राजनेताओं के बयान 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा कि “कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित किया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं हर किसी को आश्वस्त करता हूं कि हमारी जांच एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी। जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।”

राहुल गांधी ने लिखा कि “दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की ख़बर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और उनको अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।” 

अमित शाह ने अपने पोस्ट पर लिखा है कि “दिल्ली में हुए विस्फोट में हुई जान-माल की हानि से मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैंने विस्फोट स्थल का दौरा किया है और अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। शीर्ष एजेंसियाँ घटना की जाँच कर रही हैं।”

गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी दिल्ली ब्लास्ट की जांच

गृह मंत्रालय ने दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। यह कदम घटना की गंभीरता और आतंकवादी संभावित कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। NIA अब धमाके की पूरी जांच संदिग्धों के नेटवर्क का पता लगाने और जिम्मेदारों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है।

कई राज्यों में हाई अलर्ट 

बता दें दिल्ली धमाके के बाद देश के कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसमें हैं महाराष्ट्र, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, और ओडिया। इन राज्यों में लगातार कल शाम से रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों जैसे जगहों में जांच की जा रही है। 

हादसे के बाद अस्पताल के बाहर लोग परेशान 

हादसे के बाद घायलों को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती की गई है। अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है। अस्पतालों के अंदर लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है। उन घायलों में शामिल लोगों के कुछ परिजन अस्पताल के बाहर इंतिज़ार कर रहे हैं कि कब उन्हें अंदर बुलाया जाए। अस्पताल के बाहर कुछ लोगों से बात करने पर उन्होंने ने बताया कि परिजन कल शाम से अस्पताल के बाहर अंदर जाने का इंतिज़ार कर रहे हैं । इसके अलावा बाकी आम लोग जो इस हादसे से नहीं हैं वे भी इलाज के लिए अस्पताल के बाहर खड़े हुए हैं और उन्हें भी अंदर नहीं दिया जा रहा है। 

Delhi Lok Nayak Hospital

दिल्ली लोक नायक अस्पताल (फोटो साभार: रचना)

अब तक के आतंकी हमले 

दिल्ली ने पिछले दो दशकों में कई बड़े आतंकी हमले झेले हैं। दिसंबर 2000 में लाल किले के अंदर आतंकियों ने फायरिंग की थी जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी। इसके ठीक एक साल बाद दिसंबर 2001 में संसद पर हमला हुआ इस हमले में नौ सुरक्षा कर्मियों और कर्मचारियों ने अपनी जान गंवाई। साल 2005 में दिवाली से दो दिन पहले पहाड़गंज सरोजिनी नगर और गोविंदपुरी में हुए तीन सिलसिलेवार धमाकों ने दिल्ली को हिला दिया। इन धमाकों में 67 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई और 200 से अधिक घायल हुए। त्योहारों की रौनक उस दिन दहशत में बदल गई थी। तीन साल बाद 2008 में एक बार फिर राजधानी दहली करोल बाग कनॉट प्लेस और ग्रेटर कैलाश में लगातार हुए पांच धमाकों में 20 से ज़्यादा लोग मारे गए। दिल्ली में आख़िरी बड़ा आतंकी हमला 2011 में हुआ जब दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर एक ब्रीफकेस में रखा बम फट गया। इस विस्फोट में 15 लोगों की मौत हुई और 79 लोग घायल हो गए।

दिल्ली लाल क़िला विस्फोट में घायल और मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली लाल क़िले में हुए विस्फोट के घायलों और मृतकों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की। रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि विस्फोट में जान गंवाने वालों को 10 लाख रुपये, घटना में स्थायी रूप से विकलांग हुए लोगों को 5 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मुश्किल की इस घड़ी में दिल्ली सरकार उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो इस घटना में घायल हुए हैं।”

अगले आदेश तक मेट्रो बंद 

इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी है कि सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए लाल किला मेट्रो स्टेशन का प्रवेश और निकास अगले आदेश तक बंद रहेगा।

भूटान दौरे के बाद प्रधानमंत्री पहुंचे अस्पताल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया। पीटीआई के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने बताया कि अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी उन्हें स्थिति की जानकारी दी।

द हिंदू की खबर अनुसार जांचकर्ताओं ने डॉ. मुजम्मिल के फोन विवरण के आधार पर पाया है कि डॉ. मुजम्मिल गनई, जिन्हें हाल ही में पुलिस द्वारा एक सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। डॉ. उमर नबी ने जनवरी में लाल किले का दौरा किया था। डॉ. उमर संभवतः उस कार में अकेले सवार थे जिसमें 10 नवंबर को लाल किले के पास विस्फोट हुआ था।

पीटीआई ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि ये रेकी गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक स्मारक को निशाना बनाने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी लेकिन उस समय क्षेत्र में गहन गश्त के कारण इसे नाकाम कर दिया गया।

दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट की घटना के बाद अब जांच अभियान तेज कर दिया गया है। एनआईए को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लखनऊ की महिला चिकित्सक डॉ. शाहीन सईद जिन्हें लाल किले के पास बम विस्फोट से कुछ घंटे पहले फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामदगी के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है। 

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट अनुसार इस धमाके में जान गवाने वालों में दिहाड़ी मज़दूर से लेकर सपने देखने वाले युवा और अकेले अपनी कमाई से घर चलाने वाले कई ऐसे लोग शामिल हैं जिनके परिवारों की ज़िंदगी अब हमेशा के लिए बदल गई है। जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनमें ज़्यादातर ई रिक्शा और कैब चालक थे।

15 नई गिरफ्तारियां

 NDTV के अनुसार अबतक कुल 15 गिरफ्तारियां और 3 नए हिरासत में लिए गए हैं जिससे एक परेशान करने वाला पारिस्थितिकी तंत्र सामने आया है जिसमें न केवल पैदल सैनिक, बल्कि डॉक्टर और लैब तकनीशियन भी शामिल हैं। यह नेटवर्क कथित तौर पर कश्मीर, फरीदाबाद, सहारनपुर और लखनऊ में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का काम करता था। अब जांचकर्ता एक सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का पता लगा रहे हैं जो भारत के भीतर हमला करने में सक्षम है।

पीएम मोदी आज शाम करेंगे CCS और कैबिनेट की बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे केंद्रीय त्रिमंडल की सुरक्षा समिति की बैठक करेंगे और इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक करेंगे।

अब तक इस खबर में इतनी जानकरियाँ प्राप्त हुई हैं क्योंकि लगातार जांच चल रही है। नई खबर आने पर इस पेज पर अपडेट कर दी जाएगी। 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *