दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी 2025 को एक ही चरण में होंगे। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जायेंगे।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी 2025 को एक ही चरण में होंगे। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जायेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज 7 जनवरी 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी दी।
दिल्ली में 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने जा रहा है इसलिए दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसके साथ ही नए सदन के गठन के लिए कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव प्रक्रिया का होना जरुरी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की। एएनआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर शेयर किया।
#WATCH दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होगा। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे।” pic.twitter.com/b66BIp2n9l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन -10 जनवरी
नामांकन की अंतिम तिथि – 17 जनवरी
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि – 20 जनवरी
दिल्ली विधानसभा 2025 चुनाव – 5 फरवरी
चुनाव के नतीजे – 8 फरवरी
दिल्ली में मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता – 1.55 करोड़ (पुरुष 83.49 लाख, महिला 71.74 लाख और युवा 25.89 लाख )
पहली बार मतदान करने वाले मतदाता – 2.08 लाख
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’