खबर लहरिया Blog दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 अपडेट: दिल्ली में 3 बजे तक 46.55 प्रतिशत मतदान, आप-कांग्रेस पर फर्ज़ी वोटर्स लाने का आरोप

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 अपडेट: दिल्ली में 3 बजे तक 46.55 प्रतिशत मतदान, आप-कांग्रेस पर फर्ज़ी वोटर्स लाने का आरोप

आम आदमी पार्टी ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोगों में पैसे बांटने का काम कर रही है। यह मामला जंगपुरा विधानसभा का बताया जा रहा है। 

Delhi Assembly Elections 2025 Update

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है और शाम तक चलेगा। मतदान 13,766 केंद्रों पर होगा, जो 2,696 स्थानों पर स्थित है। वहीं 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में एक-दूसरे के सामने हैं और सत्ता के लिए मतों की जंग में हैं। 

1.56 करोड़ से ज़्यादा मतदाता दिल्ली में किसकी सरकार होगी, इसका फ़ैसला करेगी। जनता आम आदमी पार्टी को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाना चाहती है या इस बार भाजपा और कांग्रेस की किस्मत खुलेगी। 

सरकारी व निजी क्षेत्रों में काम करने वाले कमर्चारियों के लिए भुगतान अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने भी राजधानी दिल्ली हो रहे चुनाव को देखते हुए भुगतान अवकाश दिया है – द हिन्दू की प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया। 

बता दें, साल 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62.59% मतदान दर्ज किया गया था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों में सिर्फ 56% मतदाताओं ने भाग लिया था।

(नवीनतम जानकारी के लिए पेज को सम-समय पर रिफ्रेश करें)


दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 अपडेट / Delhi Assembly Elections 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 3 बजे तक 46.55 % मतदान 

दिल्ली में दोपहर तीन बजे तक 46.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा वोटिंग मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में 56.12% हुई है, जबकि सबसे कम वोटिंग करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में 39.05% रही।

मास्क-बुर्के की आड़ में कांग्रेस-आप पार्टी करा रही फ़र्ज़ी वोटिंग – भाजपा नेता का आरोप 

congress-and-aap-are-conducting-fake-voting-under-the-guise-of-masks-and-burqas-alleged-bjp-leader-delhi-assembly-election-2025

सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अनिल गौड़

मास्क और बुर्के की आड़ में आप व कांग्रेस फर्ज़ी वोटिंग करा रही है – सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अनिल गौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने बताया कि आप व कांग्रेस द्वारा यूपी के लोनी से 300 से 400 फर्ज़ी वोटर्स को लेकर मतदान कराया गया है। 

“मुझे लगता है ये बांगलादेशी हैं, इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों हैं… हमने ऐसे 25 लोगों को पकड़ा है, यहां फर्जी वोटिंग हो रही थी… हमने इसे रोक दिया है… केजरीवाल फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं।”

आगे कहा कि ऐसी गलत चीज़ें नहीं होनी चाहिए। ये लोग गलत काम करके विधायक बने हैं। इस क्षेत्र की सड़कों और नालों की हालत बहुत खराब है। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। वह चाहते हैं कि उन वोटर्स के पहचान पत्र चेक किये जाए तभी उन्हें वोट देने की अनुमति दी जानी चाहिए। 

आचार संहिता उल्लंघन के 1092 मामले दर्ज

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 4 फरवरी 2025 तक मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट/ आचार संहिता का उल्लंघन करने के 1092 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 34,746 लोगों को प्रिवेंटिव एक्शन और अन्य क़ानूनों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

आप ने भाजपा पर लगाया चुनाव आयोग व दिल्ली पुलिस के साथ पैसे बांटने का आरोप 

aap-party-accused-bjp-of-distributing-money-with-election-commission-and-delhi-police-delhi-assembly-elections-2025

जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र ( फ़ोटो साभार – आम आदमी पार्टी X अकाउंट)

आम आदमी पार्टी ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोगों में पैसे बांटने का काम कर रही है। यह मामला जंगपुरा विधानसभा का बताया जा रहा है। 

वीडियो में आप नेता मनीष सिसोदिया यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि भाजपा द्वारा तीन टेबल लगाई गई थी और घर में लोगों को पैसे बांटे जा रहे थे, जिसके दरवाज़े पर चौ. हरबीर सिंह लिखा हुआ है। 

आरोप लगाते हुए आगे कहा कि चुनाव आयोग द्वारा न तो अब तक इस जगह को सील किया गया है और न ही यह रेड की है। चुनाव आयोग, बीजेपी के साथ मिलकर यहां पैसे बंटवाने का काम कर रहा है। 

उनके पीछे मोदी ज़िंदाबाद के नारे सुनने को मिल रहे हैं। 

इस मामले को लेकर साउथ ईस्ट के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा, “हमें वहां (जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र) से एक शिकायत मिली थी कि बीजेपी के चार टेबल लगे हुए हैं और पैसे बांटे जा रहे हैं… हम वहां गए और देखा कि चार टेबल लगे थे, जिनमें से तीन टेबल अलग-अलग उम्मीदवारों के थे, दो टेबल अलग-अलग पार्टियों के थे और एक टेबल स्वतंत्र उम्मीदवार का था, लेकिन क्योंकि इन सभी टेबल्स का कपड़ा एक जैसा था, इसलिए यह भ्रम पैदा हुआ कि शायद सभी चार बीजेपी के टेबल होंगे। 

एफएसटी टीम (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) ने भी इस पर जवाब दिया है और आरोप की जांच की गई है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया है। इस भ्रम को अब सुलझा लिया गया है। स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और हमारी एक टीम वहां मौजूद है…”

फ्लाइंग स्क्वाड टीम, वह टीम होती है जो चुनावों के दौरान चुनावी धांधलियों जैसे पैसों का वितरण या अन्य प्रभाव डालने वाली गतिविधियों की निगरानी और रोकथाम के लिए जिम्मेदार होती है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 1 बजे तक 33.31 % मतदान 

दिल्ली में दोपहर 1 बजे तक 33.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं उत्तर-पूर्वी जिला चुनाव में सबसे आगे बना हुआ है।

‘आप ने दिल्ली को लूटा है’ – बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

मतदान के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “उन्होंने (AAP) दिल्ली को बीमार बना दिया है। उन्होंने दिल्ली को लूटा है। अब हम काम करेंगे। अब दिल्ली हमें मौका देने जा रही है। हम पैसे या शराब नहीं बांट रहे हैं… दिल्ली के लोगों को अपने घरों से बाहर आकर जितना हो सके उतना वोट करना चाहिए।”

दिल्ली चुनाव ‘धर्म युद्ध’ है –  दिल्ली सीएम आतिशी 

दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी व कालकाजी विधानसभा सीट से आप  उम्मीदवार ने दिल्ली चुनाव को “धर्म युद्ध” करार देते हुए कहा कि, “यह अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है। जहां-जहां हम जा रहे हैं दिल्ली के लोग काम के साथ हैं। दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा को चुनाव लड़वा रही है। एक ओर भाजपा की गुंडागर्दी है और दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस का उन्हें पूरा समर्थन है।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 11 बजे तक 19.95% मतदान 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुबह 11 बजे तक दिल्ली में कुल 19.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं उत्तर-पूर्वी जिले (North-East district) में 24.87% के साथ सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मत देने आये लोगों के खेल का आयोजन

दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थित बोस्को पब्लिक स्कूल में मतदान करने आये लोगों के लिए योगा और अन्य खेल थीम के अनुसार आयोजित किये गए हैं। चुनाव आयोग ने X पर स्थान के बारे में लिखते हुए कहा कि इसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है और एक बेहतर माहौल प्रदान करना है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 9:30 बजे तक 8.10% मतदान 

दिल्ली में मुख्य सचिव अधिकारी के अनुसार, दिल्ली में सुबह 9:30 बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदान दर्ज़ किया गया। सबसे अधिक 12.43 प्रतिशत मतदान मुस्तफाबाद में दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम मतदान चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र में 4.53 प्रतिशत रहा। 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke