Banda News, Hindi News
जिला बांदा ब्लाक तिंदवारी गांव पलरा यहां के लोगों का आरोप है कि 4 महीने से हमारे मोहल्ले के हैंडपंप खराब पड़े हैं कई बार प्रधान से मांग की है कि हमारे मोहल्ले के हैडपम्प बनवा दियाजाए प्रधान इस मामले में सुनने वाला नहीं है इस समय गर्मी का दिन है और लोग बूंद–बूंद पानी के लिए घूम रहे है अगर दलित मोहल्ले के हैंडपंप सुधर जाएंगे तो पानी भरने का आराम होजाएगी पलरा प्रधान चंद पाल का कहना है कि 99 ग्राम पंचायत में हैंडपंप लगे हुए हैं 91चालू हालत में है जो खराब पड़े हैं उनमें काम चालू करा दिया जाएगा अभी तो काम नहीं चालू है इससमय चैत का महीना है एक दिन में मिस्त्री बुलाकर बनवा दिया जाएगा जनता के पानी पीने के लिए आराम हो जाएगा