26 जनवरी के दिन हुई ट्रैक्टर रैली हिंसा और दिल्ली के लाल किले पर निशान साहेब का झंडा फहराए जाने के दोषी अभिनेता दीप सिद्धू को आज पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा उसे गिरफ़्तार किया गया। पुलिस के अनुसार उसे चंडीगढ़ और अंबाला के बीच ज़किरपुर क्षेत्र से पकड़ा गया। सबसे पहले सिद्धू का नाम गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में सामने आया था। तब से पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। लाल किले पर निशान साहेब का झंडा फहराने के मामले में सरकार के बड़े –बड़े मंत्रियों ने दीप सिद्धू और किसान रैली की आलोचना की थी। आपको बता दें, केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिलों के विरोध में 26 जनवरी को किसानो द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गयी थी। जिसने बाद में हिंसा का रूप ले लिया था। सिद्धू पर किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों के एक बहुत बड़े समूह को भड़काने का आरोप लगाया गया था।
दोस्त के ज़रिये करता था पोस्ट्स
पुलिस की जानकारी के अनुसार सिद्धू अपनी कैलिफ़ोर्निया की एक दोस्त और अभनेत्री के साथ लगातार कांटेक्ट में था यानी उसकी अपनी दोस्त से लगातार बात हो रही थी। जिसे वह अपने फेसबुक पर उसके दिए हुए वीडियोज़ को पोस्ट करने के लिए भेजता था।
पुलिस ने कहा, आरोपियों पर रखा था 1 लाख रुपय का इनाम
दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय बिस्वल ने बताया,” 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा का मुख्य दोषी दीप सिद्धू ही है। जिसकी तस्वीर हर एक नागरिक के पास है। हमने उस पर एक लाख रुपयों तक का इनाम भी रखा था।” न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक हिंसा में मुख्य रूप से भूमिका निभाने वाले दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये तक का नकद इनाम देने की घोषणा की गयी थी। 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा के बाद से पुलिस अलग–लग टीमें बनाकर सिद्धू को खोज रही थी।
सिद्दू ने अपनी एक पोस्ट में कहा ‘मुहे गद्दार बना दिया गया‘
सिद्धू द्वारा 31 जनवरी को फेसबुक पर एक 15 मिनट का वीडियो पोस्ट किया गया था। जिसमें उसने कहा था, “अपनी पूरी जिंदगी पीछे छोड़ आने के बावजूद मैं पंजाबियों का उनके विरोध में साथ देने के लिए आया। किसी ने कुछ भी नहीं देखा, लेकिन मुझे गद्दार बना दिया गया। “
वहीं उसने अपने दूसरे वीडियो में कहा कि 26 जनवरी के दिन बहुत से किसान नेताओं द्वारा तय किये गए मार्ग पर रैली को लेकर नहीं जाया गया था। उन लोगों ने मनमाने तौर पर रैली के लिए मार्ग का चुनाव किया था।
लाल किला हिंसा में हुए कई लोग गिरफ़्तार
जानकारी के अनुसार पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के तहत पंजाब और दिल्ली में आरोपियों की खोज में कई जगह छापेमारी की थी। अभी तक कुल 44 एफआईआर दर्ज़ हो चुके हैं। साथ ही इस मामले में 127 लोगों को गिरफ़्तार भी किया जा चुका है। वहीं किसानों और दीप सिद्धू द्वारा यह कहा गया कि उन्होंने लाल किले पर सिर्फ अपना धार्मिक झंडा फहराया था। लेकिन उनके द्वारा राष्ट्रिय ध्वज का अपमान नहीं किया गया था।
भड़काऊ भाषण देने पर हुआ था मामला दर्ज़
27 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू पर भड़काऊ भाषण देने और उपद्रव के लिए लोगों को उकसाने के आरोप में भी मामला दर्ज किया था। पुलिस ने दीप सिद्धू के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। लेकिन वह सामने नहीं आया। साल 2019 में दीप सिद्धू ने लोकसभा चुनाव में अभिनेता सनी देओल के लिए गुरदासपुर में प्रचार–प्रसार भी किया था।
कौन है दीप सिंह सिद्धू?
दीप सिंह सिद्धू का जन्म साल 1984 में पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले में एक जाट सिख परिवार में हुआ था। उसकी शुरुआती पढ़ाई पंजाब में हुई और इसके बाद उसने वकालत में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उसने किंगफिशर मॉडल हंट और ग्रेसिम मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और उसे जीतकर मॉडलिंग में आ गया। फिर बालाजी टेलीफिल्म्स में लीगल हेड के रूप में काम करते हुए सिद्धू ने अपने अभिनेता बनने की शुरुआत की और कई पंजाबी फिल्मों में काम किया। दीप सिद्धू पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना–पहचाना चेहरा है। 17 जनवरी को सिख फॉर जस्टिस से जुड़े मामले के सिलसिले में एनआइए ने सिद्धू को बुलाया था, लेकिन वो पेश नहीं हुआ।