खबर लहरिया ताजा खबरें देश में घटता लिंग अनुपात, देश के लिए खतरे की घंटी

देश में घटता लिंग अनुपात, देश के लिए खतरे की घंटी

चित्रकूट जिले की 2011 के सर्वे के हिसाब से 1000लडके पैदा होते हैं तो वही 869 लडकियां बाल संरक्षण अधकारी ने बताया ये लिंग अनुपात का  सर्वे राष्ट्रीय स्तर पर हूआ था और सरकार बेटी बचाओ बेटी पढाओ का कार्यक्रम चला कर इस आकडे को पूरा करने की कोशिश कर रही है

लेकिन अभी भी लोग जागरूक नहीं हैं वही चित्रकूट सी एम ओ कार्यालय के आकडे मे अपरैल 2019 का आकडा है लडके 8081 लडकियां 77081 गभर्पात.464 नवजात शूशू की मौत 181 जबकी कानून सख्त है गर्भपात के फिर 464बच्चों को दूनिया मे आने से पहले मार दिया गया ग्रामीण स्तर की काई ऐसी महिलाएं हैं जो लडके के आस मे बेटियों को जन्मदेती है और लडके के आस मे बार बार गर्भवती होना बच्चा पैदा करना उनको शारारिक मानसिक दोनो के लिए सही नहीं है
चित्रकूट: 13 तारीख से गुमशुदा रितेश का 10 दिन बाद मिला शव
जिम्मेदारी और बढ जाती है और समाज परिवार का दबाव की बेटा जब तक नहीं होता तुम्हें बच्चे पैदा ही करना है मान लिया शिक्षित नहीं हैं वो लोग जो ऐसा कर रहे हैं लेकिन बेटियां तो उनके घरो मे हैं जिन्हें पढख लिखा समाज अधकारी पिछडा कहते हैं अनपढ़ कहते हैं

इस तरह से तो बेटियों का आकडा ज्यादा होना चाहिए फिर क्यो लिंक अनुपात घटता जा रहा है तो क्या पढा लिखा.समाज जो बेटी बेटा एक समाज जमाने के सामने बोलते हैं वहा गर्भपात जैसा गुनाह हो रहा है क्या वही नहीं चाहते बेटियां. ऐसे आकडे से समझ मे आता है आने वाले समय मे महिला हिंसा और बढेगी जीकर भी बेटियां नही जी पाएंगी आज भी मारी जा रही हैं अगर आकडे का फासला बराबर नहीं हुआ तो फिर भी मरेंगी बेटी रेप जैसी घटनाएं हर समय हर 10 मिनट मे सुनने को मिलेगी जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, भारत में वर्ष 2011 में लिंग अनुपात प्रत्येक 1000 पुरूषों पर 943 महिलाएं हैं

उत्तर प्रदेश में 1,000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 912 है – उन्हें समाज में सम्मान दिलाना। – इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना भी है कि लड़कियों को उनके सारे मानवाधिकार दिये जा रहे हैं या नहीं। -लड़कियों और लड़कों के बीच बढ़ते लिंगानुपात को कम करने के लिए और लड़कियों के प्रति लोगों की सोच बदलने के भाव से। -लड़कियों से जुड़ी समस्याओं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण से लोगों को जागरुक करने के लिए।