सीरिया व तुर्की में आये दो भयानक भूकंप से मरने वालों की संख्या लगभग 4,300 बताई गयी। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि हताहतों की संख्या 20 हज़ार से भी ज़्यादा हो सकती है।
टर्की और सीरिया में आये भयंकर भूकंप की वजह से अभी तक 4,300 लोग मारे जा चुके हैं, द गार्डियन की रिपोर्ट में बताया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुश्किल परिस्थितियों और कंपकपाने देने वाले तापमान की वजह से बचाव कार्यों में भी काफी बाधा देखने को मिली है।
7.8 मैग्नीट्यूड से भूकंप के झटके महसूस किये गए। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि हताहतों की संख्या 20 हज़ार से भी ज़्यादा हो सकती है।
I am heartbroken to see the awful news from Turkey, Syria and Lebanon.
Our thoughts go out to all those who have lost loved ones in this devastating earthquake, and to the brave rescuers risking their lives to save others.pic.twitter.com/FvxZpSB5Up
— Jeremy Corbyn (@jeremycorbyn) February 6, 2023
जानकारी के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बचाव मिशन दोनों देशों में पहुंचे और मंगलवार 7 फरवरी को जीवित बचे लोगों को खोजने के लिए रात भर काम किया।
आज सुबह 7.5 मैग्नीट्यूड से भूकंप के झटके महसूस किये गए जिसने तुर्की में पूरे अपार्टमेंट और ब्लॉकों को धाराशाही कर दिया। इस भूकंप ने सीरिया की स्थिति को और भी ज़्यादा गंभीर कर दिया जहां एक तरफ वह पहले ही लगभग एक दशक से युद्ध की वजह भयावह जीवन जी रहे थे।
ANADOLU AGENCY द्वारा किये गए ट्वीट के अनुसार, आपदा एजेंसी का कहना है कि दक्षिणी तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,921 हो गई, जिसमें 15,834 लोग घायल हुए हैं।
#BREAKING Death toll from earthquakes in southern Türkiye rises to 2,921, with 15,834 injuries, says disaster agency pic.twitter.com/tdMh5F2g8y
— Anadolu English (@anadoluagency) February 7, 2023
बचाव के लिए कोई नहीं आ रहा – स्थानीय लोग
समाचार संगठन Sabah के अनुसार, इस्तांबुल के गवर्नर का हवाला देते हुए बताया गया कि सुबह 6 बजे तक 13,000 बचावकर्मी, उनमें से कई स्वयंसेवक, पिछले 12 घंटों में इस्तांबुल छोड़ चुके थे।
एक स्थानीय व्यक्ति डेनिज़ ने कहा, “वे शोर कर रहे हैं लेकिन कोई नहीं आ रहा है,” उन्होंने कहा। “हम तबाह हो गए हैं, हम तबाह हो गए हैं। हे भगवान… वे पुकार रहे हैं। वे कह रहे हैं, ‘हमें बचाओ,’ लेकिन हम उन्हें नहीं बचा सकते। हम उन्हें कैसे बचाने जा रहे हैं? सुबह से कोई नहीं है।”
डर से सड़क पर रात बिता रहे लोग
आज मंगलवार को तुर्की की राहत एजेंसी AFAD ने बताया, देश में 2,921 लोगों की मौत हुई है। सीरिया में मरने वालों की संख्या 1,444 थी, जिससे पुष्टि की गई मौतों की संख्या 4,365 हो गई।
सोमवार 6 फरवरी को, यूरोप की डब्ल्यूएचओ की वरिष्ठ आपातकालीन अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने AFP को बताया कि मरने वालों की संख्या शुरुआती संख्या से “आठ गुना” बढ़ सकती है, जब अनुमानित टोल 2,600 था।
रिपोर्ट्स के अनुसार बाहर कड़ाके की ठण्ड की बावजूद भी डर की वजह से स्थानीय लोगों ने सड़क पर रात बिताई व गर्मी के लिए आग के चारों-तरफ बैठे रहें।
भूकंप की वजह से फिलहाल अभी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है और बचाव कर्मियों द्वारा दिन-रात लोगों के बचाव का कार्य ज़ारी है।
( इस खबर की जानकारी द गार्डियन की रिपोर्ट से ली गयी है। )
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’