27 नवम्बर 2018, ज़िला बाँदा, hindi news
बाँदा ज़िले के गॉंव सिंघौली के लोगों का आरोप है कि वहां लगी शुद्ध पेय जल की टंकी की पाइप ध्वस्त होने के कारण लोगों को पानी नही मिल पा रहा है। पिछले कई सालों से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुँच पा रहा है। जिस कारण गॉंव वालों के बीच पानी को लेकर आये दिन झगडे भी होते रहते हैं। लोगों का कहना है कि टंकी का निर्माण लगभग 20-25 साल पहली ही हो गया था लेकिन उसके ज़रिये उन्हें पानी केवल 3-4 महीने ही मिल पाया है। तब से लेकर अब तक ये टंकी ख़राब पड़ी है और लोगों को इसके ज़रिये पानी भी नहीं मिल पाया है।