खबर लहरिया अयोध्या क्यों दर दर भटक रहें हैं जमथरा घाट के लोग? देखें अयोध्या से

क्यों दर दर भटक रहें हैं जमथरा घाट के लोग? देखें अयोध्या से

Hindi News, Ayodhya News

जिला अयोध्या, स्थान जमथरा घाट बान्ध लोगों के अनुसार हम लोग 15साल से यहाँ पर रह रहे हैं हम लोगों को अब हटाये जाने की बात कर रहे हैं कुछ अधिकारी लोग आये थे जो कह रहे थे कि यहा पर सीता झील और कौशल्या घाट बनने की बात कर रहे थे जब से ये बात लोगों ने सुना बेचारे खाना तक नहीं खा पा रहे हैं लोगों के अनुसार सासंद लल्लू सिंह के यहाँ गया थ उन्होँने आश्वासन दिया है कि आप लोगों को कही नहीं हटाया जायेगा