खबर लहरिया ताजा खबरें गेहूं की मड़ाई के बहाने ज़िंदा जलाया? दलित परिवार की चीखें और समाज की चुप्पी राजनीति, रस, राय में

गेहूं की मड़ाई के बहाने ज़िंदा जलाया? दलित परिवार की चीखें और समाज की चुप्पी राजनीति, रस, राय में

प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के इसौटा गांव में 13 अप्रैल 2025 को जो हुआ, उसने न सिर्फ एक दलित परिवार की दुनिया उजाड़ दी बल्कि समाज की संवेदनाओं को भी झकझोर कर रख दिया।